अंतर्राष्ट्रीय

इक्वाडोर की जेल में हिंसा, फायरिंग-चाकूबाजी में 24 कैदियों की मौत, 48 जख्मी

[ad_1]

क्वीटो. इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाकिल के एक प्रायद्वीप में एक जेल में मंगलवार को हुई हिंसक झड़प (Ecuador Prison Gang Clash) में 24 कैदियों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए. इक्वाडोर की जेल सेवाओं ने एक बयान में बताया कि पुलिस और सेना करीब पांच घंटे बाद ग्वायाकिल क्षेत्रीय जेल पर स्थिति को नियंत्रित कर पाई.

गुआस के गवर्नर पाबलो अरोसेमेना ने जेल के बाहर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. अधिकारियों ने बताया कि हिंसक झड़प में गोलियां भी चलीं, चाकू भी चलाए गए और विस्फोट भी हुए. जेल में ‘लॉस लोबोस’ और ‘लॉस चोनेरोस’ गिरोह के बीच यह हिंसक झड़प हुई.

सिंगापुर की आबादी में 1970 के बाद सबसे तेज गिरावट, 50.45 लाख हुई जनसंख्या

टेलीविजन पर दिखाई जा रही तस्वीरों में कैदियों को जेल की खिड़कियों से गोलियां चलाते देखा जा सकता है. गुआस सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जेल के एक हिस्से से छह रसोइयों को निकाले जाते देखा जा सकता है.

नेपाल ने भारत-चीन के साथ दोस्ती को क्यों बताया बेहद जरूरी?

इससे पहले, देश की एक जेल में जुलाई में हुई हिंसक झड़प में 100 से अधिक कैदी मारे गए थे. (एजेंसी इनपुट)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk