अंतर्राष्ट्रीय

ताइवान में एक इमारत में भीषण आग, 46 लोग जिंदा जले, जोरदार धमाके की आई आवाज

[ad_1]

ताइपे. दक्षिणी ताइवान (southern Taiwan) में 13 मंजिला एक आवासीय इमारत में गुरुवार को आग लग जाने से 46 लोगों (46 dead) की मौत हो गई. करीब 41 अन्य झुलस गए. काऊशुंग शहर (city of Kaohsiung) के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी. आग बेहद ‘भीषण’ थी, जिससे इमारत की कई मंजिलें जलकर खाक हो गईं. ताइवान के अधिकारियों ने भी आग लगने की घटना में 46 लोगों की मौत पुष्टि की है.

Fire at southern Taiwan building leaves 46 dead, dozens hurt

लोगों ने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी.

वहीं, दमकल विभाग के प्रमुख ली चिंग-सिउ ने बताया कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनके शव मुर्दाघर भेज दिए गए हैं. वहीं, 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया. ताइवान में मौत की आधिकारिक पुष्टि सिर्फ अस्पताल में ही होती है.

दमकलकर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी.

Fire at southern Taiwan building leaves 46 dead, dozens hurt

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

आधिकारिक बयान के अनुसार, इमारत 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें थी और ऊपर अपार्टमेंट थे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk