राष्ट्रीय

कोविशील्ड को मंजूरी के बाद बोला ब्रिटेन-सर्टिफिकेट पर वार्ता जारी, जल्द निकलेगा हल

[ad_1]

नई दिल्ली. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) को मंजूरी देने को को लेकर भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है- कोविशील्ड को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं है. ब्रिटेन यात्रा के लिए खुला है और बड़ी संख्या में लोग भारत से यूके जा भी रहे हैं. फिर चाहे वो टूरिस्ट हों या व्यवसायी या फिर छात्र. इस साल जून तक 62500 छात्रों को वीजा दिया गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है. हम यात्रा की प्रक्रिया को जितना संभव हो आसान बनाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा- हमारी सर्टिफिकेशन के मुद्दे पर कोविन ऐप और NHS app दोनों के निर्माताओं से विस्तृत बातचीत हो रही है. काफी तेजी से ये सुनिश्चित करने की कोशिश हो रही है कि दोनों देश एक दूसरे के जरिए जारी वैक्सीन सर्टिफिकेट को स्वीकार करें.

ब्रिटेन ने कोविशील्ड को दी मान्यता
बता दें कि भारत के बढ़ते दबाव के बाद आखिरकार ब्रिटेन ने भारत में बनी कोरोना वैक्‍सीन कोविशील्‍ड को बुधवार को मान्‍यता दे दी है. ब्रिटेन ने अपने फैसले को बदलते हुए नई ट्रैवल एडावायजरी जारी की है. बता दें कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के समक्ष कोविशील्ड को मान्यता न देने का मुद्दा उठाया था. विदेश मंत्री ने कहा था कि कोविशील्ड वैक्सीन की गैर-मान्यता एक भेदभावपूर्ण नीति है.

CoWIN सर्टिफिकेट को अभी मान्यता नहीं
हालांकि भारतीय यात्रियों के लिए ब्रिटेन यात्रा पर अड़चनें पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं. यात्रियों को ब्रिटेन पहुंचने के बाद कोविड की जांच करानी होगी और क्वारंटीन नियमों का भी पालन करना होगा. क्योंकि अभी तक देश ने CoWIN प्रमाण पत्र को मंजूरी नहीं दी है. इसी को लेकर अब ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने बयान दिया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk