राष्ट्रीय

Alert! देश में पैर पसार रहा है कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 145 हुई

[ad_1]

अहमदाबाद/नई दिल्ली. भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron Variant) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को गुजरात में दो लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. दो नए मामले सामने आने के बाद पूरे देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Gujarat Omicron Variant Case) से संक्रमित मरीजों की संख्या 145 हो गई है. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ब्रिटेन से हाल में गुजरात आया 45 वर्षीय एक प्रवासी भारतीय और एक किशोर कोविड-19 के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन से 15 दिसंबर को आने के बाद प्रवासी भारतीय की यहां अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR test) की गई थी, जिसमें उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. आणंद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम टी छारी ने कहा, ‘‘व्यक्ति का नमूना बाद में ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाया गया.’’डॉ. छारी ने बताया कि उसे अहमदाबाद से राज्य के आणंद शहर जाना था, ‘‘लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे हवाई अड्डे के अहमदाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया.

मरीज का अहमदाबाद सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है.’’ अधिकारी ने कहा कि उसके सह-यात्री और उसके संपर्क में आए अन्य लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं. वहीं, गांधीनगर के निगमायुक्त धवल पटेल ने कहा कि ब्रिटेन से लौटा गांधीनगर का 15 वर्षीय एक लड़का भी शनिवार को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया.

11 राज्यों में सामने आए ओमिक्रॉन के केस
बता दें कि कोरोन का ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले अब तक 11 राज्यों में सामने आ चुके है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 48, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14 केस दर्ज किए गए हैं.

Tags: Coronavirus in Gujarat, Covid-19 in Gujarat, Gujarat, Gujarat CM, Omicron, Omicron Infection, Omicron variant



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk