राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल आज Covid-19 को लेकर मीडिया से करेंगे बात, क्‍या दिल्‍ली में बढेंगी पाबंदियां?

[ad_1]

नई दिल्‍ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति को लेकर मीडिया से बातचीत करेंगे. इस दौरान राजधानी में पाबंदियों बढ़ाए जाने का ऐलान संभव है. बता दें कि दिल्‍ली सरकार ने कोविड-19 और ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए ग्रेडेड एक्शन रेस्पांस प्लान (GRAP) लागू कर रखा है. वहीं, ग्रेप के फेज-1 के तहत येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी होने के साथ 28 दिसंबर को राजधानी में कुछ पाबंद‍िया भी लगा दी गई थीं.

बता दें कि शनिवार को कोविड-19 के 2716 नए मामले आए हैं, जो कि 21 मई के बाद से एक दिन में सर्वाधिक हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई. जबकि संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गयी है.इससे पहले शुक्रवार को 1796 और गुरुवार को 1313 मामले आए थे, वहीं संक्रमण दर क्रमश: 1.73 प्रतिशत और 2.44 प्रतिशत दर्ज की गयी थी. शहर में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,108 हो गयी है. वहीं, सीएम केजरीवाल लगातार लोगों से मास्‍क पहनने और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

दिल्‍ली में सख्‍त होंगी पाबंदियां?
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को यह निर्णय लिया था कि दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ के तहत लगे प्रतिबंध अभी लागू रहेंगे और अधिकारी नए प्रतिबंध लगाने के संबंध में स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा, ‘हमने प्रतिबंध लगाए हैं. अन्य राज्यों में सिर्फ रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू है, लेकिन दिल्ली में हमने विद्यालय और मल्टीप्लेक्स आदि बंद कर दिए हैं. दिल्ली में दूसरी लहर के दौरान अप्रैल और मई में बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे थे लेकिन अब भर्ती संख्या कम है. आगे के प्रतिबंधों की समीक्षा होगी.’
इसके अलावा उन्‍होंने कहा है कि ओमिक्रॉन समुदाय में धीरे-धीरे फैल रहा है और राष्ट्रीय राजधानी में जिन ताजा नमूनों का जीनोम अनुक्रमण विश्लेषण किया गया है, उनमें से 54 प्रतिशत में वायरस का यह चिंताजनक स्वरूप पाया गया है.

कन्टेनमेंट जोन की संख्या भी आठ गुना से ज्यादा बढ़ी
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के साथ इस महीने की शुरुआत से महानगर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी आठ गुना से ज्यादा बढ़ गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं और इस समय राजधानी में इसके 320 मामले हैं, वहीं विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि हर रोज मामलों की संख्या बढ़ सकती है. एक दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में जब एक दिन में संक्रमण के 39 मामले सामने आए थे, तब निषिद्ध क्षेत्र (कन्टेनमेंट जोन) की संख्या 102 थी. लेकिन 30 दिसंबर को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 823 हो गई.

Tags: Arvind kejriwal, Corona Lockdown, Delhi news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk