खेल

AUS vs NZ, T20 World Cup 2021 Final Dream11 Team Prediction: इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव

[ad_1]

नई दिल्‍ली. न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया (New Zealand vs Australia) के बीच रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई के मैदान पर आमने सामने होगी. केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड ने लीग चरण में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक हासिल किए थे और सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया. कीवी टीम पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप के खिताबी मुकाबले में पहुंची है.
वहीं बात ऑस्ट्रेलियाई टीम की करें तो लीग चरण में उसने 5 में से 4 मैच जीते और सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस स्टेडियम में पिछला मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का सेमीफाइनल खेला गया था. जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में ही लक्ष्‍य हासिल कर लिया. न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज और गेंदबाज लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि सेमीफाइनल के दौरान लगी चोट के चलते डेवॉन कॉनवे के फाइनल से बाहर होने के कारण न्‍यूजीलैंड को झटका लगा है. उनकी जगह टिम सीफर्ट खेलेंगे.

Dream11 Team Prediction:

कप्‍तान: केन विलियमसन
उपकप्‍तान: डेविड वॉर्नर
विकेटकीपर: मैथ्यू वेड
बल्‍लेबाज: केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल, डेविड वॉर्नर, स्‍टीव स्मिथ
ऑलराउंडर्स: जिम्‍मी नीशाम, ग्‍लेन मैक्‍सवेल
गेंदबाज: टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम जम्‍पा, जोश हेजलवुड

AUS vs NZ, T20 World Cup 2021: ऑस्‍ट्रेलिया से 2015 की हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी न्‍यूजीलैंड की टीम

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्‍टन एगर, जोश इंग्‍लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वीपसन, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क,पैट कमिंस .

On This Day: सचिन तेंदुलकर ने जिस दिन किया था डेब्‍यू, उसी दिन क्रिकेट को कहा अलविदा

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशाम, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, काइल जैमीसन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk