राष्ट्रीय

बाबा इकबाल सिंह का निधन, 3 दिन पहले हुई थी पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा, PM मोदी जताया दुख

[ad_1]

सिरमौर. पद्मश्री (Padma Shri) बाबा इकबाल सिंह (Baba Iqbal Singh) का शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के बारू साहिब में निधन हो गया. वो 96 साल के थे. हाल ही में बाबा इकबाल सिंह का नाम उनके सामाजिक कार्यों के लिए भारत सरकार (Indian Government) की ओर से पद्म पुरस्कार 2022 के तहत पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त करने के लिए लिस्ट किया गया था. बाबा इकबाल सिंह कलगीधर सोसाइटी-ट्रस्ट के अध्यक्ष और बारू साहिब मुख्यालय वाले बारू साहिब संगठन के तहत चलने वाले इटरनल यूनिवर्सिटी के चांसलर थे.

बारू साहिब मीडिया टीम के जसप्रीत सिंह ने कहा कि बाबा इकबाल सिंह जी पिछले कुछ समय से बीमार थे और वो पिछले एक महीने से एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और शुक्रवार को बारू साहिब पहुंचे थे. बाद में शनिवार को उनका निधन हो गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और पद्मश्री से सम्मानित बाबा इकबाल सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बाबा इकबाल सिंह जी के निधन से आहत हूं. उन्हें युवाओं में शिक्षा बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने सामाजिक सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने की दिशा में अथक प्रयास किया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा- उन्हें हमेशा स्मरण किया जाएगा 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाबा इकबाल सिंह के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि अकाल अकादमियों के संचालक एवं संस्थापक तथा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बाबा इकबाल सिंह जी के निधन का दुखद समाचार मिला है. शिक्षा व धार्मिक शिक्षा के प्रचार व प्रसार में उनका अहम योगदान रहा, जिसे सदैव स्मरण किया जाएगा.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा- उनके निधन से गहरा दुख पहुंचा

वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी बाबा इकबाल सिंह के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता और परोपकारी शिरोमणि पंथ रतन सरदार बाबा इकबाल सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ. इस साल पद्मश्री से सम्मानित बाबाजी को मानवता की सेवा के लिए उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा और सम्मान दिया गया था.

सुखबीर सिंह बादल ने भी जताया दुख

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी बाबा इकबाल सिंह के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा कि शिरोमणि पंथ रतन बाबा इकबाल सिंह जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. आध्यात्मिक नेता को हाल ही में उनके अनुकरणीय सामाजिक कार्यों के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. गुरु साहिब दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिवार और अनुयायियों के लिए मेरी संवेदनाएं और चिंताएं.

आपके शहर से (नाहन)

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश

Tags: Himachal news, Nahan

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk