अंतर्राष्ट्रीय

इस देश में कोरोना विस्फोट, एक महीने का लॉकडाउन लगाया, जानें क्याें आई नौबत

[ad_1]

हेल्सिंकी. यूरोपियन देश लातविया (Latvia) में संक्रमण (coronavirus) से बिगड़ते हालात को देखते हुए गुरुवार से एक महीने का लॉकडाउन (monthlong lockdown, including a curfew) लागू किया जाएगा.

यूरोपीय संघ (European Union) के सबसे कम टीकाकरण दर वाले देशों में लातविया भी शामिल है. सोमवार देर रात को सरकार की आपात बैठक के बाद लातविया के प्रधानमंत्री क्रिसजानिस कैरिन्स ने कहा कि 21 अक्टूबर से 15 नवंबर तक लॉकडाउन लगाया जाएगा.

इसके साथ ही तेजी से फैल रहे संक्रमण से निपटने के लिए कड़े उपाय लागू किए जाने की आवश्यकता है.

लातविया की केवल आधी आबादी ने अभी कोविड-19 रोधी टीके की पूरी तरह खुराक ली है. कैरिन्स ने माना कि उनकी सरकार नागरिकों को टीका लगावाने के लिए मनाने में विफल हुई है.

करीब 19 लाख की आबादी वाले बाल्टिक देश में कोरोना वायरस के 1,90,000 मामले आए और करीब 2,900 लोगों की मौत हुई है. (एजेंसी से इनपुट)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk