उत्तराखंड

Covid-19 in Uttarakhand: 5 जिलों में संक्रमण दर 10% से भी ज्यादा, आपके ज़िले में कितना तेज है वायरस?

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड में कोविड के प्रसार को लेकर स्वास्थ्य विभाग के ताज़ा आंकड़े ये कह रहे हैं कि सोमवार को राज्य में 3295 नए केस मिले और 4 की मौत हुई. इतने केस और सामने आने के बाद राज्य भर में एक्टिव केसों का आंकड़ा 18,000 के पार हो गया. रोज़ आने वाले इन आंकड़ों का एक विश्लेषण भी सामने आया है. राज्य के 11 ज़िलों में संक्रमण की दर पांच और इनमें से 5 ज़िलों में यह दर 10 फीसदी से भी ज़्यादा पाई गई. इन पांच ज़िलों में से तीन मैदानी हैं जबकि दो पहाड़ी. क्या आप जानते हैं कि आपके ज़िले में संक्रमण कितनी तेज़ी से फैल रहा है?

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर निगाह रखने और आंकड़ों का एनालिसिस करने वाली एक संस्था सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी ने अपनी वीकली रिपोर्ट में बताया है कि किस ज़िले में किस रफ़्तार से संक्रमण फैल रहा है. संस्था के अनूप नौटियाल ने अपने सोशल मीडिया पर 10 से 16 जनवरी के बीच राज्य में संक्रमण दर 11.17 फीसदी (ज़िलेवार आंकड़े नीचे देखें) रहने की बात कही. खतरे की घंटी उन्होंने यह बताई कि एक हफ्ते में इस दर में 6 फीसदी से ज़्यादा का उछाल आया. यानी हर दिन संक्रमण औसतन करीब 1 फीसदी बढ़ता दिखा.

Uttarakhand coronavirus, corona in Uttarakhand, Uttarakhand corona cases, उत्तराखंड में कोविड 19, उत्तराखंड में कोरोना, उत्तराखंड कोरोना केस, aaj ki taza khabar, UK news, UK news live today, UK news india, UK news today hindi, UK news english, Uttarakhand news, Uttarakhand Latest news, उत्तराखंड ताजा समाचार

न्यूज़18 इन्फोग्राफिक्स

ज़िला-जांच संख्या-केस-संक्रमण दर

नैनीताल-12866-2927-22.75
देहरादून-41625-7741-18.59
ऊधमसिंह नगर-16510-2120-12.84
टिहरी गढ़वाल-4145-473-11.41
पौड़ी गढ़वाल-7510-799-10.64
पिथौरागढ़-4105-333-8.11
चमोली-4264-276-6.47
हरिद्वार-47253-2848-6.03
रुद्रप्रयाग-2512-147-5.85
उत्तरकाशी-3457-184-5.32
अल्मोड़ा-12021-634-5.27
चंपावत-7346-300-4.08
बागेश्वर-7154-288-4.03

कैसे बढ़ रही है पहाड़ों में मुश्किल?
पहाड़ों में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को यानी एक दिन में सिर्फ चमोली जनपद में 137 मामले सामने आए, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गईं. हालांकि स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा जगह-जगह लोगों को मास्क पहनने तथा 2 गज की दूरी बनाने के लिए कहा जा रहा है. चुनावी माहौल में पुलिस मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है, लेकिन भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Tags: Covid-19 New Cases, Uttarakhand Corona Update

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk