उत्तराखंड

Covid 19 India: पश्चिम बंगाल में कोरोना का बढ़ता कहर, 24 घंटे में 14,022 नए केस, 17 मौतें

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में 58,097 नए COVID मामले दर्ज किए गए. इस समयावधि में 15,389 ठीक हुए और 534 मौतें हुईं. फिलहाल देश भर में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.18% है. नए मामले पाए जाने के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख के पार हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 2 लाख 14 हजार 4 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 8 सौ 3लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 4 लाख 82 हजार 5 सौ 51 हो चुकी है.  बता दें 199 दिनों में सबसे ज्यादा नए मामले पाए गए हैं और 192 दिनों में पहली बार नए मामलों की संख्या 50 हजार के पार हुई है. वहीं 81 दिन में पहली बार 2 लाख से ऊपर एक्टिव केस हैं जो 85 दिनों में सबसे ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में 18,466, पश्चिम बंगाल में 9,073, दिल्ली में 5,481 नए मामले सामने आए.

मौतों की बात करें तो केरल में 453 (423 बैकलॉग सहित), महाराष्ट्र 20, पश्चिम बंगाल में 16 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में रोजाना 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. सभी 34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव मामलों में वृद्धि हुई है. गौरतलब है कि भारत में पिछले 7 दिनों और उससे पीछे  7 दिनों में रिपोर्ट किए गए नए मामलों के बीच अंतर 316% का अंतर है जो विश्व के औसत 82% से बहुत अधिक है. दुनिया भर की बात करें तो वैश्विक स्तर पर पहली बार 2 मिलियन से अधिक दैनिक नए मामले सामने आए.

भारत में मंगलवार को वैक्सीनेशन के मोर्चे पर 96 लाख से अधिक खुराक दी गई. बुधवार को 96.43 लाख खुराक दी गई है. जिसके बाद कुल संख्या 1 अरब 47 करोड़ 72 लाख हो गई है. वहीं 18+ आबादी में से 85.11 लाख को बुधवार को पहली खुराक और 32.71 लाख दूसरी खुराक लगाई हई है. 15-18 की आबादी में 40.90 लाख को बुधवार को खुराक मिली .

इस बीच मंगलवार को  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोविड-19 के करीब 5,500 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.5 प्रतिशत दर्ज की गई, साथ ही कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाया गया है, उसे लॉकडाउन के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए. जैन ने पत्रकारों से कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए मुख्य तौर पर कोरोना वायरस का नया स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ जिम्मेदार है.

जैन ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 4,099 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत थी. वहीं, एक मरीज की मौत भी हुई थी. उन्होंने बताया कि मामले बढ़ गए हैं और मंगलवार को कोविड-19 के करीब 5,500 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.5 प्रतिशत दर्ज की गई.

नई पाबंदियों के संबंध में किए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन उसे लॉकडाउन नहीं माना जाना चाहिए. जैन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मजदूरों की स्थिति के प्रति पूरी संवेदनशीलता बरतते हुए कोविड-19 संबंधी पाबंदियां लगाई जा रही हैं.

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन महीनों में सबसे अधिक मामले
ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 680 नए मामले सामने आये जो पिछले तीन महीने से ज्यादा समय में सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इनमें भुवनेश्वर के समीप एक अनुसंधान संस्थान के 31 छात्र भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के दैनिक मामलों की दर में 1.31 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और इस दौरान सामने आए संक्रमितों में 119 बच्चे शामिल हैं.

खुर्दा में सर्वाधिक 263 नए मामले सामने आए. इसके अलावा सुंदरगढ़ में 69 और कटक में 59 नए संक्रमित पाए गए. राज्य में सोमवार को संक्रमण के 424 मामले सामने आए और 22 सितंबर को 734 लोग संक्रमित पाए गए थे. राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में संक्रमण के 31 नए मामले आए. संस्थान के कुलसचिव एके नाइक ने कहा, ‘सभी की हालत स्थिर है और उन्हें छात्रावास में पृथक रखा गया है.’

भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने चार लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस उपायुक्त कार्यालय को दो दिनों के लिए सील कर दिया है.इस बीच, पुरी से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार जिला प्रशासन ने एक होटल को लघु निषिद्ध क्षेत्र भी घोषित किया है. होटल में एक बांग्ला पर्यटक समेत तीन लोग ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. ओडिशा में अब तक संक्रमण के 10,56,660 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 8,464 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले एक दिन में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई. बुलेटिन के अनुसार, अभी 2,888 मरीज उपचाराधीन हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk