खेल

CPL 2021: ड्वेन ब्रावो 500 टी20 खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने, MI के इस दिग्गज के खास क्लब में शामिल

[ad_1]

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) दुनिया भर की टी20 क्रिकेट लीग में खेलते हैं. उनके लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL 2021) का यह सीजन यादगार रहा. एक तरफ तो उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को अपनी कप्तानी में खिताब जिताया और दूसरी ओर, एक खास क्लब में भी शामिल हो गए. ब्रावो हमवतन कायरान पोलार्ड (Kieron Pollard) के बाद 500 टी20 खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए. उन्होंने सेंट लूसिया किंग्स (ST. Lucia Kings) के खिलाफ सीपीएल 2021 के फाइनल में उतरकर यह उपलब्धि हासिल की.

ब्रावो ने 2006 में टी20 डेब्यू किया था और तब से, वह दुनिया भर में कई टीमों और फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं. अपने हमवतन पोलार्ड की तरह, त्रिनिदाद में जन्मा यह खिलाड़ी टी20 स्पेशलिस्ट बन गया. उन्होंने पिछली बार 2010 में टेस्ट मैच खेला था और 2014 के बाद से वो वो एक भी वनडे नहीं खेले हैं. इससे पता चलता है कि वो कितना अधिक टी20 क्रिकेट पर जोर देते हैं.

ब्रावो दुनिया की लगभग सभी बड़ी टी20 लीग का हिस्सा हैं. वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं. इसके अलावा वो सीपीएल, बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा इंग्लैंड की टी20 क्रिकेट लीग में भी खेल चुके हैं.

ब्रावो आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए खेलेंगे
सीपीएल के फाइनल के बाद ब्रावो आईपीएल 2021 के सेकेंड फेज में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे. उन्होंने आईपीएल में 144 मैच में 1510 रन बनाने के सात 156 विकेट हासिल किए हैं. लीग के पहले हाफ में उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट लिए थे.

CPL 2021 Final: सेंट किट्स पहली बार बना सीपीएल चैंपियन, आखिरी गेंद पर हुआ मैच का फैसला

ब्रावो 540 टी20 विकेट ले चुके हैं
सीपीएल 2021 के फाइनल से पहले तक 37 साल के ब्रावो ने 499 टी20 में 23.87 के औसत से 6566 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 127 का है. वहीं, गेंदबाजी में भी ब्रावो का रिकॉर्ड बेमिसाल है. वो अब तक 24.42 के औसत से 540 टी20 विकेट ले चुके हैं. उनका इकोनॉमी रेट 8.21 है. उनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन है. वहीं, बतौर गेंदबाज 23 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

पोलार्ड ने सबसे अधिक टी20 खेले हैं
पोलार्ड ने सबसे अधिक 561 टी20 खेले हैं. ब्रावो उनके काफी पीछे हैं. इस फॉर्मेट में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ने 11159 रन बनाने के साथ 298 विकेट भी लिए हैं. सबसे अधिक टी20 खेलने के मामले में क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 445 मैच में 14261 रन बनाए हैं और 82 विकेट भी हासिल किए हैं. इसके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक(436 मैच), इंग्लैंड के रवि बोपारा(397) आते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk