मनोरंजन

दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड विजेता रजनीकांत ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की मुलाकात, देखें PHOTO

[ad_1]

नई दिल्ली. प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलने के दो दिन बाद सुरपस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. दिग्गज अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं. साथ ही उन्होंने लिखा कि उनकी शुभकामनाएं पाकर वे खुश हैं. तस्वीर में रजनीकांत के साथ उनकी पत्नी लता रजनीकांत (Lata Ranjinikanth) भी नजर आ रही हैं.

गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को रजनीकांत को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिला था. एक्टर ने अवॉर्ड को अपने संरक्षक, दिवंगत फिल्मकार के. बालाचंदर, तकनीशियनों, फैंस और सबसे खास दोस्त ड्राइवर राज बहादुर को समर्पित किया. रजनीकांत का सफर बहुत शानदार रहा है. उन्होंने बस कंडक्टर की नौकरी से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर इसके बाद वे फिल्मों में एंट्री की और छा गए. पुरस्कार मिलने के बाद उन्होंने अपने फैंस और मीडिया का शुक्रिया अदा किया.

अवॉर्ड समारोह में उन्होंने कहा था, “मैं इस पुरस्कार को पाकर बेहद खुश हूं और इसके लिए मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं. मैं यह पुरस्कार अपने गुरु और मेंटर के.बालचंदर, सर को समर्पित करता हूं. मैं अपने भाई सत्यनारायण राव को धन्यवाद देता हूं, वे मेरे पिता तुल्य थे, जिन्होंने मुझे जीवन के मूल्यों को समझाया.” रजनीकांत अपने दोस्त और सहयोगी ड्राइवर राज बहादुर को विशेष रूप से धन्यवाद दिया. एक्टर ने कहा, ‘उन्होंने मुझमें अभिनय प्रतिभा को देखा और मुझे फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया.’

rajinikanth

रजनीकांत ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ये तस्वीर शेयर की है (फोटो साभार/@rajinikanth)

भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने संबोधन में कहा था, ‘रजनीकांत इस महान देश के महान सपूतों में से एक हैं. इस दिग्गज अभिनेता ने फिल्म ‘भैरवी’ और ‘शिवाजी सहित कई फिल्मों में यादगार अभिनय किया है. अपने बेजोड़ अभिनय शैली से इन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक नया आयाम दिया है.’

साल 1975 में रजनीकांत ने बालचंद्र की फिल्म ‘अपूर्वा रांगगल’ से फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. उन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्में की हैं.  ‘हम’, ‘चालबाज’, और ‘अंधा कानून’ जैसे कई हिट फिल्मों से वे हिन्दी फिल्मों के दर्शकों को अपना दीवाना बनाया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk