उत्तराखंड

Devbhoomi Cyber Hackathon… हैकिंग-कोडिंग कर सकते हैं तो आपके लिए है उत्तराखंड का ये मेगा कॉम्पिटिशन

[ad_1]

देहरादून. साइबर अपराधों से निपटने के लिए जिन सॉफ्टवेयरों की ज़रूरत आने वाले दिनों में होगी, उनकी तैयारी के मकसद से उत्तराखण्ड पुलिस ‘देवभूमि साइबर हैकैथॉन’ का पहला एडिशन आयोजित करने जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस कदम से आने वाले समय में साइबर से जुड़े अपराधों से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी. नवंबर महीने में शुरू होने वाले इस साइबर हैकैथॉन में आप भी शामिल हो सकते हैं. अगर आपकी प्रतिभा कोडिंग और आईटी में है तो यह आपके लिए भी एक बड़ा मौका हो सकता है क्योंकि इसमें पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

दो चरणों में होगा हैकैथॉन, ऐसे करें पार्टिसिपेट
उत्तराखंड उत्तर भारत में पहला राज्य होगा, जो इतने बड़े स्तर पर पहला साइबर कॉम्पिटिशन करवाएगा. ये कॉम्पिटिशन दो चरणों मे होगा. इसके लिए devbhoomihackathon@gmail.com पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. देश भर से आईटी से जुड़े छात्र छात्राएं इसमें आवेदन कर सकते हैं. इस कॉम्पिटिशन में पुलिस ने वेबसाइट पर साइबर से जुड़ी 12 टेक्निकल प्रॉब्लम्स दी हैं. ये एक तरह से इस हैकैथॉन में भाग लेने के लिए पहली परीक्षा जैसा है. 20 अक्टूबर आवेदन करने वाले नौजवानों को इन प्रॉब्लम्स के जवाब समिट करने होंगे.

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Politics : धामी सरकार के 100वें दिन BJP को जोर का झटका, अब दलबदल में कांग्रेस ने ली बढ़त

uttarakhand news today, crime in uttarakhand, cyber crime, cyber security, hacking software, उत्तराखंड ताजा समाचार, उत्तराखंड क्राइम, साइबर क्राइम

देवभूमि हैकैथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.

इस प्रतियोगिता के पहले चरण में सेलेक्ट हुए छात्र आगे के सेशन्स में बैठ पाएंगे. चुने हुए छात्र 36 घण्टे के नॉन स्टॉप कोडिंग सेशन में बैठेंगे और दी हुई समस्याओं को डिकोड करेंगे. यह आयोजन उत्तराखंड के एक निजी कॉलेज में कराया जाएगा. वहीं, जो छात्र टेक्निकल साइबर प्रॉबलम्स से जुड़ा बेस्ट सॉल्यूशन देंगे, उन्हें पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : किसानों के अंतिम अरदास में शामिल होने लखीमपुर जा रहीं प्रियंका गांधी और टिकैत, UP-उत्तराखंड में अलर्ट पर पुलिस

देश के अलग अलग राज्यों से आईटी में दक्ष युवा इस हैकैथॉन में भाग ले सकेंगे. यह जानकारी देते हुए डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि छात्रों और युवाओं द्वारा दिए गए नए सॉल्यूशन्स बच्चों के साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस फोर्स के लिए भी लाभदायक साबित होंगे. कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता के दौरान बनाए गए सॉफ्टवेयर उत्तराखंड का इस्तेमाल पुलिस फोर्स करेगी, जो साइबर क्राइम से निपटने में संजीवनी से कम नहीं होंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk