खेल

‘बंदूकें मत चलाओ, पटाखे खरीद लो…’ वसीम अकरम हुए नाराज और दी ऐसी सलाह- Video

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) अपने देश में नए साल की पूर्व संध्या पर हवाई फायरिंग से नाराज हो गए. उन्होंने इसी के चलते एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और साथ ही अपील की कि बच्चों को इस बारे में दिखावा ना करने के बारे में समझाएं. अकरम ने कहा कि हवाई फायरिंग करने के बजाय लोग पटाखे खरीद लें और जश्न के लिए उनका इस्तेमाल करें.

नए साल की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान में कुछ जगहों पर हवाई फायरिंग भी हुई जिस पर अकरम ने नाखुशी जाहिर की. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. अकरम ने कहा, ‘आप सभी को नए साल की बहुत शुभकामनाएं. मैं आप लोगों से एक अपील भी करना चाहता हूं. आपको अपने बच्चों को दिखावा बंद करना सिखाना चाहिए, क्योंकि नए साल की शुरुआत के साथ ही बंदूक से हवाई गोलीबारी शुरू हो गई थी.’

इसे भी देखें, शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन की जोहानिसबर्ग टेस्ट से होगी छुट्टी ! जानिए किसे मिल सकता है मौका

बाएं हाथ के इस पूर्व पेसर ने कहा कि इसके बजाय नए साल का जश्न मनाने के लिए छोटे पटाखे खरीदें जैसा उन्होंने भी अपनी बच्ची के लिए किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण अनुरोध करना चाहता हूं – क्या हम कृपया अपने बच्चों को दिखावा बंद करना सिखा सकते हैं. मैं दिखावा क्यों कह रहा हूँ? आधी रात होते ही फायरिंग शुरू हो गई. ठा, ठां, ठुज, .. आप बड़े रैंबो तो हो नहीं. जाओ कुछ पटाखे खरीदो जैसे मैंने अपनी बेटी के लिए किया था. छोटे अनार, छोटी फुलझड़ी (पटाखे) कृपया इस तरह की चीजें खरीदें.’

अकरम ने यह भी कहा कि हवा में चलाई गई गोली नीचे आएगी तो किसी के लिए भी घातक हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘याद रखें, हवा में चलाई गई गोली अंततः नीचे आती है और नीचे आने पर यह किसी को भी घायल कर सकती है. वह आपका रिश्तेदार या सड़क पर कोई राहगीर हो सकता है. हमें एक राष्ट्र के रूप में विकसित होना चाहिए. हम अब भी वही कर रहे हैं जो हम 70 के दशक में कर रहे थे. मुझे उम्मीद है कि आप लोग मेरे इस संदेश को सही से समझेंगे.’

Tags: Cricket news, New Year Celebration, Pakistan cricket, Wasim Akram



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk