राष्ट्रीय

5 साल के दौरान 4177 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता, सरकार ने संसद में दी जानकारी

[ad_1]

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार (Central Government) ने बुधवार को संसद (Parliament) में बताया कि साल 2016 से 2020 तक कुल 4177 लोगों को भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) प्रदान की गई है, जबकि भारतीय नागरिकता लेने के लिए अभी भी 10,635 आवेदन लंबित हैं. केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय (Nityanand Rai) ने राज्‍यसभा में पूछ गए एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी है.

साल 2016 से 2020 के दौरान भारतीय नागरिकता प्रदान किए जाने वाले लोगों का ब्योरा देते हुए केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री ने बताया कि साल 2016 में 1106, 2017 में 817, 2018 में 628, 2019 में 987 और 2020 में 639 व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है. इस अवधि में अब तक 4177 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा चुकी है. साल 2021 के कितने लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई, इसका केंद्रीय मंत्री ने कोई ब्योरा नहीं दिया.

भारतीय नागरिकता संबंधी लंबित आवेदनों के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा कि 14 दिसंबर, 2021 की स्थिति के अनुसार कुल 10, 635 आवेदन अभी लंबित हैं. उनके मुताबिक सबसे अधिक 7306 आवेदन पाकिस्तान के लंबित हैं. इसके बाद अफगानिस्तान के 1152 आवेदन लंबित है. 428 आवेदन ऐसे लोगों के हैं जो राज्यविहिन हैं.

इसे भी पढ़ें :- अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई लोकसभा और राज्यसभा, हंगामों के नाम रहा शीतकालीन सत्र

एक अन्य सवाल के जवाब में राय ने कहा कि वर्ष 2018 से 2021 के दौरान पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, जैन और ईसाई अल्पसंख्यक समूहों से नागरिकता हेतु कुल 8244 आवेदन प्राप्त हुए और इनमें से 3117 व्यक्तियों को भारत में नागरिकता प्रदान की गई है.

Tags: Central government, Indian Citizenship, Nityanand Rai, Rajya sabha



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk