खेल

Exclusive: शुभमन गिल से क्यों नाराज हुए टीम इंडिया के पूर्व कोच लालचंद राजपूत? जानिए कारण – Video

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच (IND vs NZ 1st Test) में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 52 रन बनाए और लंबे कद के पेसर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने उन्हें बोल्ड कर दिया. टीम इंडिया के पूर्व कोच लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) हालांकि उनसे थोड़ा नाराज हैं. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.

पूर्व कोच लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) ने News 18 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, ‘मैं थोड़ा सा नाराज हूं शुभमन गिल से. उनके पास बहुत प्रतिभा है और बीसीसीआई, चयन समिति भी उनका समर्थन कर रहा है. आप देखेंगे कि वह बहुत बेहतरीन खेलते हैं 50 रन बनाने तक लेकिन फिर बाद में बड़ा स्कोर नहीं कर पाते. मुझे लगता है कि उन्हें कनवर्जन रेट (अर्धशतक को शतक में बदलना) पर ज्यादा काम करना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘आप देखिए कि शुभमन ने आज (न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट) बढ़िया शुरुआत की. 50 रन बनाने तक अच्छा खेले, इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन 100 रन बनाना चाहिए.’ लालचंद ने आगे कहा कि वह रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह वह एक साल से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है.

शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने करियर में अब तक 8 टेस्ट मैच खेले चुके हैं लेकिन उनके बल्ले से कोई शतक नहीं बना है. उन्होंने 3 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 16.33 के औसत से कुल 49 रन बनाए हैं. मैच की बात करें तो पहले दिन भारत ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए. स्टंप्स के समय श्रेयस अय्यर 75 और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर थे. न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने 3 विकेट लिए जबकि टिम साउदी को 1 विकेट मिला.

Tags: Cricket news, IND vs NZ, IND vs NZ 1st test, India vs new zealand, Shubman gill



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk