खेल

T20 World Cup: अश्विन की वापसी पर गावस्कर का बड़ा बयान, कहा-सिर्फ सांत्वना देने के लिए हुआ टीम में चयन

[ad_1]

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी (R Ashwin) ने दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है. अश्विन पिछले चार साल से टी20 टीम का हिस्सा नहीं है. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें लगातार बेंच पर भी बैठना पड़ा. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अश्विन की वापसी पर चौंकाने वाला बयान दिया है. गावस्कर का कहना है कि अश्विन को शायद ही प्लेइंग 11 में मौका मिले. चयनकर्ताओं ने इस ऑफ स्पिनर का चयन सिर्फ सांत्वना देने के लिए किया है.

अश्विन ने 46 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7 रन प्रति ओवर से भी कम है. आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में साल 2017 में खेला था. ‘स्पोर्ट्स तक’ पर बातचीत के दौरान गावस्कर ने अश्विन के चयन पर कहा, “अश्विन की वापसी अच्छी बात है लेकिन क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा ये देखने वाली बात होगी. इंग्लैंड में भी वो टीम का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. उन्हें शायद इंग्लैंड टूर की निराशा दूर करने के लिए टीम में चुना गया है.”

अश्विन ने आईपीएल 2020 में 13 विकेट लिए थे
अश्विन का आईपीएल रिकॉर्ड बेहद प्रभावित करने वाला है. उन्होंने पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल में भी 15 मैच में 13 विकेट लिए थे. इसके अलावा उनके नाम आईपीएल में 156 मैचों में 139 विकेट दर्ज है. सबसे बड़ी बात यह है कि अश्विन की गेंदों को पढ़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल है. आईपीएल में उनका इकॉनामी रेट सिर्फ 6.90 का है.

दिल्ली कैपिटल्स करेगी सबसे बड़ा धमाका, दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ बन सकती है IPL 2021 चैंपियन

गावस्कर भी महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया से जोड़ने के फैसले से काफी खुश हैं. गावस्कर ने कहा कि टी20 विश्व कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटॉर नियुक्त करना भारत के लिए अच्छी खबर है.

IPL 2021: रोज 2 हजार कोरोना टेस्ट, 100 लोगों की मेडिकल टीम; कुछ ऐसा होगा UAE में बायो-बबल

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk