राष्ट्रीय

केरल में भयावह स्थिति, इस साल रिकॉर्ड संख्‍या पर पहुंच सकती हैं मौतें

[ad_1]

तिरुवनंतपुरम. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की विनाशकारी दूसरी लहर के बाद अब इस साल केरल में कोरोना (Corona Deaths) को मिलाकर अन्‍य सभी कारणों से हुई मौतों की दर के रिकॉर्ड रूप से उच्‍च स्तर को छूने की संभावना है. पिछले कुछ साल में इस साल जनवरी-जून के बीच हुई मौतों की संख्‍या सबसे अधिक है.

इस साल के शुरू के छह महीनों में केरल में 1,55,520 मौत दर्ज की गई हैं. 2020 में इसी अवधि में करीब 1,15,081 मौतें दर्ज हुई थीं. यह अब 35 फीसदी अधिक है. वहीं कोविड 19 आने से पहले 2019 में शुरुआती 6 महीनों में 1,28,667 लोगों की मौत हुई थी. इस साल की शुरुआत में अब तक 21 फीसदी से अधिक मौतें हो चुकी हैं.

इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार केरल के जन्म और मृत्यु के मुख्य रजिस्ट्रार के आंकड़े बताते हैं कि इस साल मई और जून के महीनों में पिछले सालों की इसी अवधि की तुलना में दर्ज मौतों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है. जून 2021 हाल के वर्षों में मृत्यु दर के मामले में सबसे खराब रहा. राज्य में जून में 32,501 मौतें दर्ज की गईं. जून 2020 में 20,640 की कुल मौतें दर्ज की गई थीं. जून 2019 में 20,642 मौतें दर्ज की गई थीं. यह 57 फीसदी अधिक है.

इस साल मई में केरल में 28,684 मौतें दर्ज की गई थीं. मई 2020 में 33.4 फीसदी की छलांग और मई 2019 में दर्ज 22,984 मौतों की तुलना में 24.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इन दो महीनों में केरल ने भी सबसे अधिक रोजाना होने वाली कोविड-19 मौतों की सूचना दी गई. एक दिन में लगभग 150-200 मौतें हुईं. 1 मई से 1 जुलाई तक, राज्य में 7,927 मौतें दर्ज हुईं.

आंकड़ों से पता चला है कि 2020 में केरल में सर्व-मृत्यु दर महामारी के पहले साल 2019 में 2,70,567 से घटकर 2,53,638 हो गई थी. हालांकि इस साल के पहले नौ महीने, 30 सितंबर तक पंजीकृत मौत का आंकड़ा 2,12,712 तक जा रहा है. अगस्त और सितंबर के अंतिम आंकड़े अधिक होने की संभावना है.

Tags: Coronavirus, COVID 19, Kerala



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk