खेल

टिम पैन विवाद में माइकल क्लार्क का तंज- ऐसा ही रहा तो 15 साल बिना कप्तान के रहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

[ad_1]

मेलबर्न. आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का मानना है कि अगर देश के क्रिकेट प्रशासक कप्तान नियुक्त करने के लिये किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश में है, जिसका रिकॉर्ड बेदाग हो तो फिर आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम अगले 15 साल तक बिना कप्तान के रहेगी. उनका यह बयान टिम पैन विवाद (Tim Paine Controversy) को लेकर आया है. पैन ने अपनी सहकर्मी को आपत्तिजनक संदेश भेजने का खुलासा होने के बाद कप्तान पद छोड़ दिया था, जिसके बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) को नये कप्तान की तलाश है. तेज गेंदबाज पैट कमिन्स (Pat Cummins) कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. उनके अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी दौड़ में हैं.

माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कहा कि रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) भी अपने करियर की गलत शुरुआत के बाद आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बने थे. उन्होंने ‘बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट’में कहा,”मेरे समय में यहां तक कि रिकी पोंटिंग बेहतरीन कप्तान रहे हैं. अगर ऐसा मामला होता तो वह कभी आस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं कर पाते.”

पोंटिंग की शुरुआत भी खराब रही थी: क्लार्क
क्लार्क ने कहा, “उनका बोरबोन एंड बीफस्टीक (नाइटक्लब) में झगड़ा हुआ. वहां घूंसे चले थे. क्या इस कारण आप उन्हें जिम्मेदारी नहीं सौंपते. वह शानदार उदाहरण हैं. उन्होंने आपको दिखाया है कि कैसे समय, अनुभव, परिपक्वता, उच्च स्तर पर खेलना और यहां तक कि कप्तानी भी उनमें बदलाव लेकर आयी.”

‘कप्तान से गैरजरूरी उम्मीद नहीं की जा सकती’
क्लार्क ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान को उच्च मानदंड स्थापित करने की जरूरत होती है. लेकिन यदि उससे गैरजरूरी उम्मीदें रखी जाती हैं तो फिर बहुत कम विकल्प बचेंगे. उन्होंने कहा कि बेशक, “आपको कुछ मानकों को बनाये रखना होगा, लेकिन क्या आप यह कहने जा रहे हैं कि ‘वह बदल सकता है, वह परिपक्व हो सकता है. खिलाड़ियों का समर्थन कहां है? (यदि आप बेदाग कप्तान चाहते हैं) आप 15 साल तक कप्तान की तलाश करोगे. हमारे पास कप्तान नहीं होगा.”

IND vs NZ, 1st Test: श्रेयस अय्यर करने जा रहे हैं डेब्यू, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ हनुमा विहारी को नहीं चुनना गलत कदम, पूर्व क्रिकेटरों ने उठाए सवाल

पैन ने 2017 की घटना को लेकर क्यों पद छोड़ा?
क्लार्क ने कहा कि वह इस बात को लेकर उलझन में हैं कि टिम पैन (Tim Paine) ने 2017 की घटना को लेकर अपना पद क्यों छोड़ा. उन्होंने कहा, “यह बात मेरी समझ में नहीं आयी. यदि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उससे कहा कि कोई विकल्प नहीं हैं तो उसे कहना चाहिए था कि आप मुझे बर्खास्त कर सकते हैं. क्योंकि मैंने चार साल पहले ही आपको यह जानकारी दे दी थी. मैं ईमानदार था और मुझे पाक साफ करार दिया गया था.”

Tags: Cricket australia, Cricket news, Michael Clarke, Tim paine, Tim Paine sex scandal



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk