खेल

टी20 में बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, 400 से अधिक रन बने, 200 रन तो सिर्फ छक्कों से!

[ad_1]

वेलिंगटन. टी20 क्रिकेट यानी चौके और छक्के का खेल. लेकिन एक ही मैच में सिर्फ छक्कों से 200 रन बन जाएं. यह यकीन करना मुश्किल होता है, लेकिन साल 2021 के अंतिम दिन न्यूजीलैंड में खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश (Super Smash) में यह देखने काे मिला. मैच में बल्लेबाजों ने जमकर कोहराम मचाया. मैच में 400 से अधिक रन बने. एक टीम को 200 से अधिक रन बनाने के बाद हार भी मिली. यह कारनामा सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और कैंटरबरी (Central districts vs Canterbury) के बीच हुए मुकाबले में देखने काे मिला.

मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से कप्तान टॉम ब्रुस (Tom Bruce) का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 36 गेंद पर 258 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 93 रन बनाए. 8 चौके और 8 छक्के जड़े. यानी उन्होंने 80 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बना डाले. सिर्फ 13 रन दौड़कर लिए. डेन क्लेवर ने भी 32 गेंद पर 61 रन बनाए. टीम की ओर से कुल 13 छक्के पड़े.

सभी 7 बल्लेबाजों ने लगाए छक्के

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंटरबरी की ओर से सभी 7 बल्लेबाजाें ने कम से कम एक छक्का जड़ा. टीम ने लक्ष्य को 16 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर हासिल कर लिया. हेनरी सिप्ले ने 11 गेंद पर 355 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के भी जड़े. इसके अलावा कैम फ्लेचर ने 21 गेंद पर 48 रन बनाए. 6 छक्के जड़े. टीम की ओर से कुल 19 छक्के लगे. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के 4 गेंदबाजों ने 15 से अधिक की इकोनॉमी से रन दिए. यानी मैच में कुल 32 छक्के लगे. इस तरह से 192 रन तो सिर्फ छक्कों से बने.

यह भी पढ़ें: 2022 में क्रिकेट ही क्रिकेट, खेले जाएंगे 3 वर्ल्ड कप, भारत और पाकिस्तान 4 बार हो सकते हैं आमने-सामने

2 खिलाड़ियों ने पकड़ा शानदार कैच

मैच में कैंटरबरी ने अपनी शानदार फील्डिंग से भी सबका ध्यान खींचा. टीम के दो खिलाड़ियों ब्लेक कोवर्न और मिचेल हे ने बेन स्मिथ का शादार कैच बाउंड्री पर मिलकर पकड़ा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. सभी फैंस इसकी सराहना भी कर रहे हैं.

Tags: Cricket news, New Zealand, T20



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk