अंतर्राष्ट्रीय

कनाडा के इस शहर में पानी की जगह निकल रहा तेल, प्रशासन ने लगाई इमरजेंसी, कहा-इसे मत पीना

[ad_1]

टोरंटाे. कनाडा के उत्तरी क्षेत्र में इकालुइट शहर (Canadian city of Iqaluit) के पानी की सप्लाई में ईंधन की भारी मात्रा मिल (Fuel had entered its water supply) रही है. यह काफी खतरनाक लेवल पर पहुंच चुकी है. लैब टेस्टिंग (Lab results) के चौंकाने वाले परिणामों के बाद सिटी अथॉरिटी ने इसका खुलासा किया है. साथ ही मंगलवार रात से शहर में आपातकाल की घोषणा भी कर दी. लोगों को प्रशासन की तरफ से अलग से पानी मुहैया कराया जा रहा है, जिसमें लोग लाइनों में लग कर अपनी जरूरत का पानी भर रहे हैं.

Canadian city of Iqaluit fuel had entered its water supply declared a state of emergency

लोग लाइन में लग कर ऐसे पानी भर रहे हैं.

शहर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एमी एल्गर्स्मा (Amy Elgersma) ने बताया, “शहर के पानी के टैंकों में से एक की टेस्टिंग में “कई तरह के फ्यूल कम्पोनेंट की उच्चतम मात्रा (exceedingly high levels of various fuel components) पाई गई. यह संभवतः डीजल या मिट्टी का तेल था. कनाडा के सबसे उत्तरी क्षेत्र नुनावुट की राजधानी इकालुइट के रहवासियों ने हफ्ते के आखिर में पानी में ईंधन की गंध की जानकारी दी थी. हालंाकि ईंधन (Fuel) कहां से आ रहा है इसके स्रोत का पता नहीं चल सका है.

शहर ने मंगलवार रात को आपातकाल का घोषणा कर दी गई थी. लोगों को पीने और खाना पकाने के लिए शहर के पानी का उपयोग बंद करने के लिए कहा गया. अथॉरिटी ने बताया कि उबालने के बाद भी पानी सुरक्षित नहीं है.

अधिकारियों को संदेह है कि पानी में यह ईंधन मिट्टी या भूजल की गंदगी टैंक में प्रवेश की हो सकती है. आगे की जांच करने के लिए टैंक से पानी खाली कर रहे हैं. इस बीच, टैंक के चारों ओर पानी भेजा जाएगा. अधिकारी ने कहा कि इकालुइट के लगभग सात हजार निवासियों को सिटी अथॉरिटी से आदेश मिलेंगे कि उन्हें कब अपने पाइप फ्लश करने चाहिए.

नुनावुट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. माइकल पैटरसन ने कहा, “अभी हमारे पास जो सबसे अच्छा सबूत है, वह बताता है कि दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रभावों (पानी पीने वालों के लिए) का जोखिम इस समय चिंता का विषय नहीं है.” उन्होंने कहा कि कार्सिनोजेनिक रसायनों को सबूत नहीं मिले हैं, जिसे लेकर अधिकारी चिंता में थे. लेकिन बेंजीन और टोल्यून दोनों ईंधन में पाए जा सकते हैं.

कनाडा के पास दुनिया के ताजे पानी का 20% हिस्सा है. देश भर में 45 स्वदेशी समुदायों को पानी को उबाल कर इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. लिबरल प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए पानी एक विवादास्पद मुद्दा है, वह पानी को उबालने की सलाह को बंद करने के वादे के साथ सत्ता में आए हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk