खेल

IND vs NZ 1st Test: काइल जैमीसन बोले- भारत अभी न्यूजीलैंड से आगे लेकिन दूसरे दिन बेहतर की उम्मीद

[ad_1]

कानपुर. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच (IND vs NZ 1st Test) में उनकी टीम दूसरी सुबह गेंदबाजी के लिए उतरेगी तो उन्हें नई गेंद से फायदा उठाने की कोशिश करनी होगी. न्यूजीलैंड का पहला प्रयास श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच बन रही बड़ी भागीदारी को तोड़ना होगा. भारत ने इस मैच में पहले दिन स्टंप्स तक 4 विकेट पर 254 रन बनाए.

इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 113 रन बनाकर भारत को दूसरे सत्र में मिले झटकों के बाद 4 विकेट पर 254 रन तक पहुंचा दिया था. काइल जैमीसन ने 47 रन देकर 3 विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दिन के खेल के बाद कहा, ‘उम्मीद है कि सुबह नई गेंद थोड़ी ज्यादा स्विंग करेगी और हम उन्हें आउट कर सकेंगे. हम सुबह अच्छी शुरुआत की जरूरत है.’

इसे भी पढ़ें, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला, भारत मजबूत

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे के विकेट झटककर इस लंबे कद के गेंदबाज ने दूसरे सत्र में भारत का स्कोर चार विकेट पर 145 रन कर दिया था. हालांकि पदार्पण कर रहे अय्यर और जडेजा ने अच्छी भागीदारी निभाकर भारत को फिर से लय में ला दिया और न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने भी यह बात स्वीकार की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत थोड़ा सा आगे चल रहा है. हमने उन्हें झटके देकर अच्छी तरह रोक दिया था.’

विविधता भरी उछाल वाली पिच पर भारत ने दूसरे सत्र में 3 विकेट गंवाने के बावजूद दिन का अंत अच्छी तरह किया. विदेशी सरजमीं पर अपना तीसरा ही टेस्ट खेल रहे जैमीसन ने कहा, ‘ज्यादा स्विंग नहीं मिली थी. शुरू में कुछ स्विंग मिली और इसमें थोड़ा उतार-चढ़ाव होता रहा.’

Tags: Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, India vs New Zealand 2021, Kyle Jamieson



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk