खेल

IND vs NZ 2nd Test: विराट कोहली की वापसी, जानिए- मुंबई टेस्ट में दोनों टीमों की कैसी है प्लेइंग-XI

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (IND vs NZ 2nd Test) शुक्रवार को देरी से शुरू हुआ. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम में वापसी की और कप्तानी संभाली. विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बारिश के कारण पहले दिन का शुरुआती सेशन धुल गया जिसके चलते टॉस भी दोपहर 11:30 बजे संभव हुआ.

विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. विकेट थोड़ा सख्त लग रहा है, घास भी नहीं है. मुझे लगता है कि धूप अभी है और ऐसे में पहले बल्लेबाजी करना सही रहेगा. अजिंक्य रहाणे को चोट लगी है और वह टीम में नहीं हैं. जडेजा (रवींद्र) और ईशांत शर्मा भी चोटिल हैं और इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अगर हम बेहतर बल्लेबाजी करते हैं तो जाहिर तौर पर घर पर सीरीज जीत सकते हैं.’

मैच से पहले हालांकि दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है. कानपुर टेस्ट में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मुंबई टेस्ट से बाहर हो गए हैं. दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हैं और अब दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए. डेरिल मिशेल को विलियमसन की जगह मौका मिला है.

न्यूजीलैंड (Playing XI) : टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले और एजाज पटेल

भारत (Playing-XI) : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज

Tags: Cricket news, IND vs NZ, IND vs NZ 2021, India vs new zealand, Tom Latham, Virat Kohli



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk