खेल

IND vs NZ: मयंक अग्रवाल ने शतक के पीछे की कहानी बताई, दिग्गज बल्लेबाज का वीडियो देखकर खेलने उतरे

[ad_1]

मुंबई. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इस बात का अंदाजा है कि लोकेश राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद अंतिम एकादश में जगह बनाना उनके लिए आसान नहीं होगा. लेकिन एकाग्रता बनाए रखने और अपने हाथ की चीजों को नियंत्रित रखने की कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की सलाह से उन्हें काफी फायदा हुआ. भारतीय टीम (Team India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर (India vs New zealand 2nd test) 4 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं. मयंक के साथ ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को दबाव में 120 रन बनाए और पहले दिन के खेल के बाद क्रीज पर डटे हुए है. उन्होंने इस टेस्ट से पहले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की बल्लेबाजी के वीडियो को देखकर अपने तरीके में थोड़ा बदलाव किया, जो कारगर रहा. मयंक ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘जब मुझे अंतिम एकादश में चुना गया तो राहुल भाई (द्रविड़) ने मुझसे बात की. उन्होंने मुझसे कहा कि जो मेरे हाथ में है उसे नियंत्रित करो और मैदान में उतर कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो.’ उन्होंने कहा कि उन्होंने (Rahul Dravid)  मुझसे कहा था कि जब आपको अच्छी शुरुआत मिल जाए तब उसे बड़ी पारी में बदलने की कोशिश करो. मुझे जो शुरुआत मिली थी, उसे भुनाने में खुशी है. लेकिन राहुल भाई की ओर से संदेश बिल्कुल साफ था कि मैं इसे यादगार बनाऊं.’

इंग्लैंड में नहीं खेलने से दुखी

बेंगलुरु के इस सलामी बल्लेबाज ने अफसोस जताया कि इंग्लैंड में (India vs England) किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. इंग्लैंड दौरे पर नेट सत्र के दौरान उन्हें सिर पर चोट लगी और फिर चीजें उनके हाथ में नहीं रही. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए दुर्भाग्यपूर्ण था कि मैं इंग्लैंड में नहीं खेल सका. मुझे चोट लग गई थी और मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था. मैंने इसे स्वीकार कर लिया और कड़ी मेहनत करना जारी रखा और अपनी प्रक्रिया और खेल पर काम करना जारी रखा.’

बैक लिफ्ट पर काम करने को कहा

सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान इस बारे में बात की कि कैसे उन्होंने अग्रवाल को अपनी बैक-लिफ्ट को कम करने की सलाह दी थी. इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह इसे अमल में लाने की कोशिश कर रहे हैं. मयंक ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे अपनी पारी में शुरुआत में बल्ले को थोड़ा नीचे रखने पर विचार करना चाहिए. मैं उसे थोड़ा ऊंचा रखता हूं. मैं इतने कम समय में इसमें बदलाव नहीं कर सकता. मैंने उनका वीडियो को देखकर उनके कंधे की स्थिति पर ध्यान दिया.’

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: शुभमन गिल ने कहा- अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना मेरी ताकत, लेकिन…

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: मयंक अग्रवाल ने ऐजाज पटेल के झटकों से टीम को उबारा, भारत 200 रन के पार

मयंक अग्रवाल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह पारी धैर्य और दृढ़ संकल्प के बारे में अधिक थी. इसमें योजना के साथ अनुशासित होना जरूरी था. मुझे पता है कि मैं कभी-कभी अच्छा नहीं खेलता था, लेकिन मैंने अपना काम किया.’ सीरीज (India vs New Zealand) अभी बराबर है.

Tags: Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, Mayank agarwal, Rahul Dravid, Sunil gavaskar, Team india, Virat Kohli



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk