खेल

IND vs NZ Test Series: मयंक अग्रवाल के मुरीद हुए पूर्व क्रिकेटर, बोले- यह सहवाग स्टाइल…

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड से दूसरा टेस्ट मैच (India vs New Zealand) रिकॉर्ड अंतर से जीत लिया है. गेंदबाजों के दबदबे वाले इस मैच में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के बल्ले से रनों का तूफान देखने को मिला. मयंक ने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन की बेजोड़ पारियां खेलीं. उन्होंने मैच में लंबे-लंबे छक्के-चौके जमाकर कीवी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. एक और दिलचस्प बात यह रही कि मयंक अग्रवाल ने मैच में कुल 212 रन बनाए, जो न्यूजीलैंड (New Zealand) की पूरी टीम से थोड़े ही कम रहे. न्यूजीलैंड ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 229 रन बनाए.

मयंक अग्रवाल की इस शानदार बल्लेबाजी का ही कमाल था कि एजाज पटेल भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर भी प्लेयर ऑफ द मैच की रेस में पिछड़ गए. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने मयंक की बल्लेबाजी जमकर तारीफ की. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर पोस्ट मैच सेशन में कहा कि मयंक को देखकर वीरेंद्र सहवाग याद आते हैं. संजय बांगड़ ने कहा कि मयंक वीरेंद्र सहवाग की शैली में बैटिंग करते हैं. वे बड़े-बड़े शॉट लगाकर गेंदबाजों पर दबाव बनाना पसंद करते हैं और सहवाग को भी यही पसंद था.

Tags: Cricket news, IND vs NZ, India vs new zealand, Mayank agarwal, Sanjay bangar, Team india



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk