खेल

IND vs NZ: विराट कोहली ने शमी को ट्रोल करने वालों को लताड़ा, बोले- धर्म को लेकर निशाना बनाना घटियापन

[ad_1]

IND vs NZ, T20 World Cup 2021: मोहम्मद शमी के धर्म को लेकर पाकिस्तान से हार के बाद ट्रोलिंग की गई थी (PIC: AP)

IND vs NZ, T20 World Cup 2021: मोहम्मद शमी के धर्म को लेकर पाकिस्तान से हार के बाद ट्रोलिंग की गई थी (PIC: AP)

IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हार के बाद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था. इस ट्रोलिंग में उनके मजहब को लेकर उनपर आरोप लगाए गए थे. इस मामले पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने तब कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से कप्तान ने अपनी चुप्पी तोड़ी दी है.

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के मुकाबले से पहले सोशल मीडिया ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई. विराट कोहली ने कहा, ”बहुत से लोग सोशल मीडिया में अपनी पहचान छुपाते हैं फिर खिलाड़ियों को ट्रोल करने की कोशिश करते हैं और यह उनके जीवन का सबसे निचला स्तर है. उनमें आत्मविश्वास की कमी है, जिस वजह से वे यह सब ड्रामा करते हैं. हम जानते हैं कि खिलाड़ियों का समर्थन कैसे किया जाता है. सोशल मीडिया ट्रोलिंग और बाहरी आवाज का हमारे लिए कोई महत्व नहीं है.”

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान (India vs Pakistan) के हाथों 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी और टीम इंडिया को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था. शमी और टीम इंडिया की ट्रोलिंग के बाद पूर्व और दिग्गज क्रिकेटर टीम इंडिया के समर्थन में उतरे थे.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर यानी रविवार को न्यूजीलैंड के साथ है. यह न्यूजीलैंड का भी दूसरा मुकाबला है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने-अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk