खेल

IND vs SA: राहुल द्रविड़ ने सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने की कर ली तैयारी! कही बड़ी बात

[ad_1]

सेंचुरियन. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश को लेकर कोई संकेत नहीं दिए, लेकिन कहा कि टीम में जगह को लेकर कठिन संवाद की बात आती है, तो भारतीय खिलाड़ी काफी पेशेवर हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट से पहले (India vs South Africa) द्रविड़ ने कहा कि अगर टीम में नहीं चुने जाने पर खिलाड़ी मायूस होते हैं तो यह अच्छी बात है, क्योंकि इसके मायने हैं कि उन्हें परवाह है और खेलने की ललक भी. टीम इंडिया कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.

राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे सीनियर खिलाड़ियों से उनकी क्या बात हुई, जिन्हें पहले टेस्ट से बाहर रखा जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘अधिकांश खिलाड़ी पेशेवर हैं. कई बार खिलाड़ियों से कठिन संवाद करने पड़ते हैं. मसलन किसी खिलाड़ी को यह कहना कि वह नहीं खेल रहा है, यह काफी कठिन होता है, क्योंकि हर कोई खेलना चाहता है.’ उन्होंने कहा कि अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों ने किसी स्तर पर खुद कठिन फैसले लिए हैं, शायद प्रथम श्रेणी टीम की कप्तानी के समय या नेतृत्व दल के हिस्से के रूप में.

कोई खिलाड़ी बाहर नहीं होना चाहता

उन्होंने कहा, ‘वे हालात को समझते हैं, क्योंकि वे ऐसे हालात से गुजर चुके हैं. कुछ अपने प्रदेश की टीमों के सीनियर सदस्य रहे हैं या नेतृत्व दल का हिस्सा रहे हैं जब उन्हें भी ऐसा करना पड़ा होगा.’ राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘ऐसे में जब उन्हें कारण पता होता है तो हम इसके बारे में बात कर सकते हैं. मैं नहीं चाहता कि चयन नहीं होने पर कोई मायूस नहीं हो. हर कोई खेलना चाहता है, कोई बाहर नहीं रहना चाहता. ऐसे में बाहर रहने पर आपकी प्रतिक्रिया की आपको परिभाषित करती है. मुझे अभी तक कोई शिकायत नहीं है.’

विरोधी टीम को देखकर होगा प्लेइंग-11 पर फैसला

उन्होंने कहा कि अंतिम एकादश के बारे में फैसला भावनाओं में बहकर नहीं बल्कि हालात और विरोधी टीम के अनुसार संयोजन को देखकर लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास बेहतरीन खिलाड़ी है. हमें फैसला लेना होगा और 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. हम भावनाओं में बहकर फैसला नहीं लेंगे. हमने दौरे के लिए चयन समूह से अच्छी बातचीत की है कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ एकादश क्या हो सकती है.’

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट में हुए पास, साउथ अफ्रीका में खेलेंगे वनडे सीरीज!

यह भी पढ़ें: हार के बाद भी भारत को मिले 4 हीरो, कोई 12वीं में पढ़ रहा तो कोई पिता की मौत के बाद खुद को साबित करने में जुटा

यह पूछने कि क्या मौजूदा दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण उन्हें कमजोर लगता है. राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी भी दृष्टि से यह कमजोर है, लेकिन हमारे पास अधिक अनुभवी गेंदबाज हैं. पहले ऐसा नहीं होता होगा. उनके पास हालांकि कागिसो रबाडा और डुआने ओलिवर जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. हम उन्हें हलके में नहीं लेंगे.’

Tags: Ajinkya Rahane, Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Ishant Sharma, Rahul Dravid, Team india, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk