खेल

IND vs SA: रुतुराज गायकवाड़ का ओपनिंग करना तय, चेतन शर्मा ने बताया टीम में क्यों चुना गया

[ad_1]

नई दिल्ली. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikawad) की सराहना की है. चेतन शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र का यह बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद सफल हो सकता है. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) 19, 21 और 23 जनवरी को पार्ल और केपटाउन में तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं.

चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज  के लिए टीम का चयन किया. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के लिए टीम के उप कप्तान होंगे. चेतन शर्मा ने टीम चयन के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘देखिए, बेशक रुतुराज गायकवाड़  को सही समय पर मौका मिला है. वह टी20 टीम में था और अब वह वनडे टीम में भी है. चयनकर्ताओं को लगता है कि उसे जिस भी टीम में जगह मिलेगी वह देश के लिए बेहद सफल रहेगा.’’

पुणे के रहने वाले 24 साल के रुतुराज 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 635 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे और उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. चेतन शर्मा के मुताबिक रुतुराज को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला. उन्होंने कहा, ‘‘हमने रुतुराज का चयन किया है. अब यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वे देखें कि वह कब अंतिम एकादश में खेल सकता है, कब उसकी जरूरत है और क्या संयोजन रहेगा.’’

यह भी पढ़ें:

IND vs SA 2nd Test: द्रविड़-कोहली ठोक चुके हैं वांडरर्स में शतक, यहां चलता है भारत का सिक्का

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के साथ मनाया नए साल का जश्न, देखें तस्वीरें

चेतन शर्मा ने कहा, ‘‘लेकिन फिलहाल वह (रुतुराज) न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम में भी था और अब वनडे टीम में भी है. वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसे इसका इनाम मिला है.’’ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद इस सलामी बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी और पांच मैचों में 168 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 603 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने पिछले साल जुलाई में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था.

Tags: Chetan Sharma, Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Ruturaj gaikwad

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk