खेल

INDW vs AUSW: एलिस पेरी ने महिला क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कपिल और अकरम की बराबरी भी

[ad_1]

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे महिला कैटेगरी में तीनों फाॅर्मेट को मिलाकर 300 विकेट और 5 हजार रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट (INDW vs AUSW) के तीसरे दिन शनिवार को उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया. पुरुष कैटेगरी की बात की जाए तो कुल 11 खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. इस तरह से पेरी ने भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) और पाकिस्तान के वसीम अकरम की बराबरी कर ली है.

एलिस पेरी ने चार दिवसीय टेस्ट के तीसरे दिन पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) का विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्हें मैच से पहले 300 तक पहुंचने के लिए 2 विकेट की जरूरत थी. दूसरे दिन उन्होंने यस्तिका भाटिया का विकेट लिया था. 9वां टेस्ट खेल रहीं पेरी 19 की औसत से 33 विकेट ले चुकी हैं. 2 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. 32 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 2.26 की है.

वनडे और टी20 में भी रिकॉर्ड शानदार

30 साल की एलिस पेरी का रिकॉर्ड टी20 और वनडे में भी शानदार रहा है. वे 118 वनडे में 25 की औसत से 152 विकेट ले चुकी हैं. 22 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं. वे 31 की औसत से 3135 रन भी बना चुकी हैं. 2 शतक और 28 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 112 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. वहीं 123 टी20 इंटरनेशनल में पेरी 19 की औसत से 115 विकेट झटक चुकी हैं. 4 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. 12 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इसके अलावा वे 29 की औसत से 1243 रन भी बना चुकी हैं. 4 अर्धशतक लगाया है.

डे-नाइट टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला रहा टेस्ट महिला कैटेगरी का सिर्फ दूसरा डे-नाइट टेस्ट है. भारतीय टीम पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेल रही है. 9 नवंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए पहले डे-नाइट टेस्ट में एलिस पेरी ने नाबाद 213 रन की पारी खेली थी. वे ऐसा करने वाली अभी एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं. भारतीय टीम ने पहली पारी 8 विकेट पर 377 रन बनाकर घोषित कर दी है. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk