खेल

IPL 2021: 150वें टी20 मैच में धमाका करने को तैयार RR का बल्लेबाज, चौके से अधिक छक्के लगाए

[ad_1]

नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2021 के अपने 8वें मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को टीम में शामिल किया है. वे दूसरी बार टी20 लीग में उतर रहे हैं. 2019 में भी उन्हें खेलने का मौका मिला था, लेकिन वे 4 मैच में सिर्फ 71 रन बना सके थे. लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन से पहले उन्होंने इंग्लैंड में हुई द हंड्रेड में कमाल का प्रदर्शन किया था. वहां उन्होंने चौके से अधिक छक्के लगाए थे. ऐसे में वे अपने इस प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखना चाहेंगे. यह उनका ओवरऑल 150वां टी20 मैच है. मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.

28 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करके सबको आकर्षित किया था. लिविंगस्टोन ने बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से 9 मैचों में 58 की औसत से 348 रन जड़ दिए थे. उनका स्ट्राइक रेट 178 से ज्यादा का रहा था. इतना ही नहीं वे 3 अर्धशतक भी लगाए थे. लिविंगस्टोन ने टूर्नामेंट में चौकों से ज्यादा छक्के लगा दिए थे. लिविंगस्टोन ने 27 छक्के और 22 चौके लगाए थे.

145 का स्ट्राइक रेट है टी20 में

लियाम लिविंगस्टोन के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे इस मैच से पहले 149 टी20 मैच में 31 की औसत से 3950 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 145 का है. 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाया है. 277 चौके और 234 छक्के लगाए हैं. इतना ही नहीं इस ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने 57 विकेट भी लिए हैं. इकोनाॅमी 8 के नजदीक है. 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: पंजाब किंग्स ने सिर्फ 43 छक्के वाले खिलाड़ी को दिया मौका, टी20 में 1000 छक्के लगाने वाला बाहर

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया है दुनिया की सबसे रोमांचक टेस्ट सीरीज की विजेता, रन के 4 हजारवें हिस्से से मिली थी जीत

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, फैबियन एलन, आदिल रशीद, इशान पोरेल, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk