खेल

IPL 2021: एविन लुईस ने आईपीएल के ‘दर्द’ को पीछे छोड़ा, दोगुने रन बनाकर की जोरदार वापसी

[ad_1]

दुबई. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Roylas) के लिए करो या मरो के मैच एविन लुईस (Evin Lewis) ने जोरदार शुरुआत दिलाई. इतना ही नहीं लुईस ने अपनी आईपीएल की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए तीन साल बाद अर्धशतक भी लगाया. यह उनके टी20 करियर का 37वां अर्धशतक है. टीम ने 11 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए थे. हालांकि टीम बाद में लड़खड़ा गई. लुईस ने पिछले दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को चैंपियन बनाया था.

29 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुईस का यह आईपीएल का तीसरा सीजन है. 2018 में उन्हाेंने 13 मैच में 29 की औसत से 382 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 138 का था. 2 अर्धशतक भी लगाया. लेकिन 2019 में वे इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके. उन्हें सिर्फ 3 मैच में खेलने का मौका मिला. 16 की औसत से 48 रन बनाए. स्ट्राइक रेट सिर्फ 92 का था. 2020 में वे नहीं खेले. लेकिन मौजूदा सीजन के तीन मैच में वे 33 की औसत से 100 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 161 का है. 13 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. यानी वे 76 रन बाउंड्री से बनाए. वे अंतिम सीजन से दोगुने रन बना चुके हैं. आरसीबी के खिलाफ वे 37 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए. 5 चौके और 3 छक्के लगाए.

5 शतक लगा चुके हैं टी20 में

इस मैच से पहले एविन लुईस टी20 के 184 मैच में 32 की औसत से 5304 रन बना चुके थे. 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 145 का रहा है. 424 चौके और 369 छक्के लगा चुके हैं. वे 45 टी20 इंटरनेशनल में 32 की औसत से 1318 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. 103 छक्के लगाए. सीपीएल के मौजूद सीजन में सेंट किट्स से खेलते हुए लुईस ने 11 मैच में 47 की औसत से 426 रन बनाए. एक शतक और तीन अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 163 का रहा. 25 चौके और 38 छक्के जड़ दिए.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: आरसीबी ने तेज गेंदबाज को दिया मौका, हर 14वीं गेंद पर लेता है विकेट; बल्ले से भी कर चुका है कमाल

यह भी पढ़ें: IPL 2021: विराट कोहली और पडिक्कल ने 5 महीने पहले राजस्थान को बुरी तरह धोया था, क्या आज फिर?

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस तरह है

आरसीब की प्लेइंग-XI– विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिस्टियन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जॉर्ज गार्टन और युजवेंद्र चहल.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, राहुल तेवतिया और कार्तिक त्यागी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk