खेल

IPL 2021: पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा- ऑरेंज कैप मिलने की अधिक खुशी नहीं, बताई खास वजह

[ad_1]

शारजाह. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat KOhli) ने शनिवार को कहा कि दो मैच बाकी रहते आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाना अद्भुत है और अब उनका लक्ष्य शीर्ष दो में रहने का है. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर लगातार दूसरी बार आईपीएल के नॉकआउट में जगह बनाई. वहीं पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि ऑरेंज कैप पहनने की बजाय उन्हें ज्यादा खुशी होती जब उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाती.

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘अच्छा लग रहा है. 2011 के बाद हम ऐसा नहीं कर सके. 12 मैचों में 8 मैच जीतना अच्छा प्रदर्शन है. हमारे पास शीर्ष दो में रहने के दो मौके और हैं. इससे बेखौफ खेल दिखाने की प्रेरणा मिलेगी.’ उन्होंने हालांकि कहा कि टीम के प्रदर्शन में और सुधार की गुंजाइश है. उन्होंने कहा, ‘इस मैदान पर 15-20 रन काफी अहम होते हैं. हमें उस पर मेहनत करनी होगी. हम जीते या हारे, हमें अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करना होगा.’

विकेट धीमा होता जाएगा, यह पता था

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘हमें पता था कि विकेट धीमा होता जाएगा. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमें पता था कि मैच में वापसी के लिए बस दो विकेट की जरूरत है.’ गेंदबाजों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद से सिराज का आत्मविश्वास जबर्दस्त है. हर्षल पटेल ने उम्दा गेंदबाजी की है. युजवेंद्र चहल और शाहबाज नदीम भी प्रभावी रहे हैं.’

यह भी पढ़ें: IPL 2021: एमएस धोनी और विराट कोहली में अब होगी रोचक लड़ाई, ऋषभ पंत दोनों के लिए मुसीबत

यह भी पढ़ें: IPL 2021: युजवेंद्र चहल को यूएई में खेलना नामुमकिन! बड़े-बड़े दिग्गजों को कर चुके हैं चित्त; रन बनाना मुश्किल

मैक्सवेल के सामने आप कुछ नहीं कर सकते

केएल राहुल ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि ऑरेंज कैप पहनकर अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन हम क्वालीफाई कर लेते तो और अच्छा लगता. लेकिन जब ग्लेन मैक्सवेल जैसा बल्लेबाज सामने हो तो आप कुछ नहीं कर सकते.’ पंजाब की टीम 13 में से सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी है. टीम 10 अंक के साथ अभी 5वें नंबर पर है. लेकिन आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद टीम की राह मुश्किल हो गई है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk