खेल

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने किया धमाका, CSK को 7 विकेट से हराया; 190 का लक्ष्य हासिल किया

[ad_1]

अबुधाबी. आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार वापसी की है. टीम ने एक मुकाबले में सीएसके (CSK) को 7 विकेट से रौंद दिया. सीएसके ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में राजस्थान ने लक्ष्य को 17.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने अर्धशतक लगाया. टीम की यह सीजन की 5वीं जीत है. इस तरह से टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बची हुई है. टीम के 12 मैच में 10 अंक हैं. टीम टेबल में 7वें से छठे नंबर पर आ गई है. सीएसके की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयलस ने तेज शुरुआत की. ओपनर यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 77 रन जोड़े. लुईस को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया. उन्होंने 12 गेंद पर 27 रन बनाए. 2 चौके और 2 छक्के लगाए. पहले 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 81 रन था. यशस्वी ने 19 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. वे 21 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. यह उनके टी20 करियर की पहली फिफ्टी है. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. तेज गेंदबाज केएम आसिफ ने उन्हें आउट किया.

सैमसन और शिवम दुबे ने 89 रन जोड़े

81 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन (28) और शिवम दुबे (64*) ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी. सैमसन को भी शार्दुल ने आउट किया. शिवम को दूसरे चरण के मुकाबले में पहली बार खेलने का मौका मिला और उन्होंने अर्धशतक लगाकर खुद को साबित किया. उन्होंने 42 गेंद का सामना किया. 4 चौके और 4 छक्के लगाए. ग्लेन फिलिप्स भी 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: यशस्वी जायसवाल ने टी20 की पहली फिफ्टी छक्के से पूरी की, 42 रन बाउंड्री से बनाए

 यह भी पढ़ें: IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर पहला शतक पूरा किया, 500 रन भी पूरे

ऋतुराज ने करियर का पहला शतक लगाया

इससे पहले टॉस हारकर खेलने उतरी सीएसके की टीम ने 189 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. यह उनके टी20 करियर का पहला शतक है. रवींद्र जडेजा ने अंत में 15 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाकर स्कोर 180 के पार पहुंचाया. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. फाफ डुप्लेसी ने 25 और मोईन अली ने भी 21 रन बनाए.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk