खेल

IPL 2022: एबी डिविलियर्स अब विराट कोहली को कोचिंग देते नजर आएंगे! टीम के कोच ने कही बड़ी बात

[ad_1]

नई दिल्ली. एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में शामिल थे. हालांकि वे आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नहीं खेलेंगे. लेकिन वे जल्द नए रोल में दिखाई दे सकते हैं. आरसीबी (RCB) के मुख्य कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने इस ओर इशारा किया है. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से रोमांच और बढ़ने वाला है. 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी. लखनऊ और अहमदाबाद 2 नई टीमें टी20 लीग से जुड़ी हैं.

स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान संजय बांगड़ ने कहा कि एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) जैसे खिलाड़ी यदि बल्लेबाजी की कोचिंग दें तो यह किसी भी खिलाड़ी के अच्छी बात होगी. उनके पास अच्छा अनुभव है. हालांकि टीम मैनेजमेंट की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स सालों तक आरसीबी से खेले. अगर वे बल्लेबाजी कोच बनते हैं, तो वे कोहली को टिप्स देते नजर आएंगे.

आकाश चोपड़ा ने कहा- बैटिंग कोच की क्या जरूरत 

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच संजय बांगड़ और आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) दोनों साथ में कमेंट्री कर रहे थे. आकाश ने कहा कि जब भारतीय टीम के पास राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसा दिग्गज बल्लेबाज है तो टीम को बैटिंग कोच की क्या जरूरत है. द्रविड़ अभी टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच हैं, जबकि विक्रम राठौर बैटिंग कोच.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: मयंक अग्रवाल ने शतक लगाकर दिया जवाब, मैच से पहले गर्दन पर लटक रही थी तलवार

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: मुंबई में जन्मे कीवी स्पिनर ने खराब की टीम इंडिया की हालत, एशियाई टीमों के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार

इस बात पर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने कहा कि मुख्य कोच को बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी और टीम की रणनीति बनानी हाेती है. ऐसे में उसके पास अधिक समय नहीं होता है. इस कारण बैटिंग कोच खास तौर पर खिलाड़ियों की कमियाें पर काम करता है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) की बात की जाए तो अगले महीने मेगा ऑक्शन होना है. मौजूदा सीजन से 60 की जगह 74 मुकाबले होंगे.

Tags: AB De Villiers, Cricket news, IPL 2022, IPL 2022 Mega Auction, IPL 2022 Retention, Rcb, Royal Challengers Bangalore, Sanjay bangar, Virat Kohli



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk