खेल

IPL 2022: ब्रायन लारा-डेल स्टेन सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े, मिली बड़ी जिम्मेदारी

[ad_1]

नई दिल्ली. महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) और दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज रहे डेल स्टेन (Dale Steyn) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने लारा को बल्लेबाजी जबकि स्टेन को गेंदबाजी कोच बनाया है. टॉम मूडी हैरदराबाद के हेड कोच बने रहेंगे. टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400 रन ठोकने वाले इकलौते बल्लेबाज लारा को फ्रेंचाइजी ने रणनीतिक सलाहकार भी बनाया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सिमोन कैटिच सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी फील्डिंग कोच और स्काउट की दोहरी भूमिका में निभाएंगे. इस फ्रेंचाइजी के साथ पहले ही मुथैया मुरलीधरन जैसा दिग्गज जुड़ा हुआ है. मुरलीधरन स्पिन गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालने के अलावा टीम के लिए रणनीति भी बनाते हैं.

ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 133 टेस्ट, 299 वनडे खेले. टेस्ट में उन्होंने 34 शतक और 48 अर्धशतक के साथ 11953 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में भी उन्होंने 19 शतकों की बदौलत 10405 रन बनाए. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 53 शतक और 22358 रन दर्ज है. लारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 501 रन ठोक चुके है. अपने दौर में बड़ी पारी खेलने के मशहूर लारा आक्रामक बल्लेबाज रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 9 दोहरे शतक दर्ज है. इसमें दो तिहरे शतक हैं. लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 1994 में 375 और साल 2004 में 400 रनों की पारी खेली थी.

वहीं तेज गेंदबाज डेल स्टेन  ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 699 विकेट हासिल किये. इस दिग्गज खिलाड़ी ने 93 टेस्ट मैच में 435, 125 वनडे में 196 और 43 टी20 में 64 विकेट झटके. स्टेन के नाम दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड है. स्टेन 2343 दिन तक नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रहे जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें:

1983 World Cup: ‘मार के मरने का है’, जब सैयद किरमानी के कहने पर कपिल देव ने ठोके 175 रन

रोहित शर्मा NFT के जरिए फैंस को देंगे खास तोहफा, जानिए क्या होता है एनएफटी

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद  ने आईपीएल 2021 में सबसे फिसड्डी टीम थी. टीम ने 14 में से तीन मुकाबले जीते जबकि 11 में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस बीच डेविड वॉर्नर से कप्तानी छीनकर केन विलियमसन को सौंपी गई लेकिन वह कोई कमाल नहीं कर सके. इसके अलावा हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर और स्टार स्पिनर राशिद खान भी टीम से अलग हो गए हैं.

Tags: Brian Lara, Cricket news, Dale steyn, IPL 2022, Muttiah Muralitharan, Sunrisers Hyderabad

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk