खेल

IPL 2022: आईपीएल में मिले 16 करोड़ रुपए, फिर भी फ्लाॅप, देखिए 5 दिग्गज कैसे हो गए फेल

[ad_1]

नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन अगले महीने होना है. बीसीसीआई (BCCI) ने इसे लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में नीलामी होगी. इस बार टीमों की संख्या बढ़ गई है. इसके अलावा टीमों के पर्स में भी इजाफा किया गया है. ऐसे में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है. लेकिन कई बार बड़े खिलाड़ी टी20 लीग में बुरी तरह फ्लाॅप रहे हैं. यानी सिर्फ पैसा अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं देता. आइए आपको बताते हैं कैसे बड़े दिग्गज अच्छा प्रदर्शन करने में पहले कैसे नाकाम रहे.

क्रिस मॉरिस (Chris Morris): साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. वे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे. लेकिन बतौर गेंदबाज लीग में काफी महंगे साबित हुए. वे 11 मैच में सिर्फ 15 विकेट ले सके. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 9 से अधिक की रही. 23 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. 13 की औसत से 67 रन बनाए. टीम टेबल में 7वें नंबर पर रही और प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. हालांकि उन्होंने पिछले दिनों संन्यास ले लिया है.

काइल जेमिसन (kyle Jamieson): न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को पिछले सीजन में आरसीबी (RCB) ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था. उन्हें 9 मैच में खेलने का मौका मिला. वे 30 की औसत से सिर्फ 9 विकेट ले सके. इकोनॉमी 9.60 कर रही. 16 की औसत से 65 रन भी बनाए. आरसीबी की टीम हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी. लेकिन टीम खिताबी दौरे में जगह नहीं बना सकी थी.

पैट कमिंस (Pat Cummins): ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदाबज पैट कमिंस को 2020 सीजन में केकेआर (KKR) ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन कमिंस बुरी तरह फ्लाॅप रहे थे. वे 14 मैच में 34 की औसत से सिर्फ 12 विकेट ले सके. इकोनॉमी 8 के करीब रही. इसके अलावा उन्होंने 21 की औसत से 146 रन बनाए थे.

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell): ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 2020 में पंजाब किंग्स ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन वे पूरे सीजन में बुरी तरह फ्लाॅप रहे थे. वे 13 मैच में 15 की औसत से सिर्फ 108 रन बन सके थे. स्ट्राइक रेट 102 का रहा था, जो टी20 के हिसाब से बेहद खराब रहा था. इतना ही नहीं वे एक भी छक्का नहीं जड़ सके थे. बतौर ऑफ स्पिनर सिर्फ 3 विकेट ले सके थे. मौजूदा सीजन के लिए आरसीबी ने उन्हें रिटेन किया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ रेंजर्स या पैंथर्स? मेंटॉर गौतम गंभीर ने किया टीम के नाम का खुलासा!

युवराज सिंह (Yuvraj Singh): युवराज सिंह टी20 के स्पेशलिस्ट माने जाते थे. वे टी20 वर्ल्ड कप में 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ चुके थे. 2015 में आईपीएल के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 16 करोड़ रुपए में टीम शामिल किया था. लेकिन वे खुद को साबित नहीं कर सके थे. वे 19 की औसत से सिर्फ 248 रन बना सके थे. इसके अलावा वे सिर्फ एक विकेट ले सके थे.

Tags: BCCI, Chris morris, Glenn Maxwell, IPL 2022, IPL 2022 Mega Auction, Kyle Jamieson, Pat cummins, Yuvraj singh

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk