खेल

IPL Retention: पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले फैंस से पूछा सवाल- किसे रिटेन करें

[ad_1]

नई दिल्ली. पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी (Punjab Kings) ने आईपीएल के अगले सीजन से पहले अपने फैंस से पूछा कि किस खिलाड़ी को टीम में बरकरार रखा जाए. दरअसल, आईपीएल-2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है जिसमें हर फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को खरीद सकेगी. इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सभी 8 पुरानी टीम को 30 नवंबर तक अधिकतम 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया है. इसी को लेकर पंजाब फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फैंस से ही पूछा कि किस खिलाड़ी को रिटेन करना चाहिए.

पंजाब किंग्स टीम ने ट्वीट किया- आईपीएल रिटेंशन अब करीब है. जल्दी से बताइए, किस खिलाड़ी को टीम में बरकरार रखना चाहिए. इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा, ‘आपकी राय सबसे अहम है. बताइए कि किस गेंदबाज, बल्लेबाज और ऑलराउंडर को आप अगले सीजन में पंजाब टीम में देखना चाहेंगे.’

इसे भी देखें, राहुल और राशिद खान पर लग सकता है बैन! दोनों खिलाड़ियों ने कर दी है बड़ी गलती

इस पर कई लोग अपनी राय भी रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को रिटेन करना चाहिए. राहुल सिन्हा नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, रवि बिश्नोई और शमी को पंजाब टीम को रिटेन करना चाहिए.’

punjab kings ipl 2022

पंजाब फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर पूछा सवाल

बता दें कि एक टीम खिलाड़ियों के खरीदने पर 90 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में केएल (KL Rahul) के पास पंजाब टीम की कमान थी. 29 साल के लोकेश राहुल को लेकर एक खबर और भी आ रही है. राहुल का 30 नवंबर तक पुरानी फ्रेंचाइजी के साथ करार है. वह दूसरी फ्रेंचाइजी टीमों के संपर्क में भी है जो नियम के खिलाफ है. अगर उन पर एक्शन लिया जाता है तो वह एक साल के लिए टी20 लीग से सस्पेंड भी हो सकते हैं.

Tags: Cricket news, Indian premier league, IPL, IPL 2022, IPL Retention, Punjab Kings



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk