मनोरंजन

KBC 13: आज के एपिसोड में पूछे गए एक से बढ़कर एक सवाल, क्या आप दे पाएंगे सभी के जवाब?

[ad_1]

नई दिल्ली. ‘कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13)’ के आज के एपिसोड में हरियाणा के हिसार से आईं इंसिया अरोड़ा ने शानदार गेम खेलते हुए 6 लाख 40 हजार जीते. दरअसल, 3 लाख 20 के सवाल से पहले ही इंसिया के सारे लाइफ लाइन खत्म हो चुके थे, जिसके बाद उन्होंने 6 लाख 40 हजार के सवाल का जवाब अनुमान लगाकर दिया, क्योंकि उस वक्त वह किसी भी प्रकार के रेड जोन में नहीं थीं. अगर वह उस वक्त हार भी जातीं, तो वह 3 लाख 20 हजार जरूर अपने साथ लेकर जातीं.

वहीं, जब 12 लाख 50 हजार का सवाल उनके पास आया, तो उन्हें उस सवाल का जवाब नहीं पता था और वह किसी प्रकार का कोई जोखिम भी नहीं उठाना चाहती थीं, क्योंकि इस बार अगर उनका जवाब गलत होता तो वह सीधे 3 लाख 20 हजार पर आ जातीं, इसलिए उन्होंने बिना कोई जोखिम उठाए गेम को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया.बता दें, टीवी की पॉपुलर रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 13वां सीजन भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी वाक्पटुता और बात करने की कला से इस शो में 4 चांद लगा देते हैं. अमिताभ बच्चन हर कंटेस्टेंट से उसके जीवन, परिवार, करियर, अनुभव, संघर्ष, सपने और भी बहुत से विषयों पर बात करते हैं.

तो आइए, देखते हैं आज कौन-कौन से सवाल ‘केबीसी 13’ में पूछे गए-

सवालः इनमें से किस मिठाई को बनाने के लिए प्राथमिक सामग्री के रूप में गुड़ और मूंगफली का उपयोग किया जाता है?
जवाबः गज़क

सवालः इनमें से क्या एक वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन नहीं है?
जवाबः नेटफ्लिक्स

सवालः इनमें से किनके पिता भगवान विष्णु के अवतार थे?
जवाबः लव-कुश

सवालः इस गाने को देखकर फिल्म को पहचानिए? (Video Question)
जवाबः भारत

सवालः भूमि पर पाया जाने वाला सबसे भारी और विशाल शाकाहारी जीव कौन सा है?
जवाबः अफ्रीकी हाथी

सवालः हरियाणा का कौन सा जिला देश की राजधानी दिल्ली के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
जवाबः रेवाड़ी

सवालः इनमें से कौन सी भौगोलिक संकेत वाली वस्तु राजस्थान की नहीं है?
जवाबः चंबा रुमाल

सवालः टीवी धारावाहिक ‘वागले की दुनिया’ किस प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट द्वारा रचित पात्रों पर आधारित है?
जवाबः आर के लक्ष्मण

सवालः इस ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रही इस नेता ने अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ मनमोहन सिंह दोनों के मंत्रिमंडल में इनमें से किस मंत्रालय का नेतृत्व किया है?
जवाबः रेल मंत्रालय

सवालः इनमें से किस शहर के नाम के बार में कहा जाता है कि इसका नाम सातवें सिख गुरु, गुरु हर राय के पुत्र बाबा राम राय के यहां डेरा लगाने के कारण पड़ा?
जवाबः देहरादून

सवालः 1996 में अजमेर के ब्यावर शहर में मजदूर किसान शक्ति संगठन द्वारा घोषित 40 दिनों के धरने के बाद किस अधिकार की मांग को बढ़ावा मिला था?
जवाबः सूचना का अधिकार

सवालः बहुत तेज दौड़ने वाले व्यक्ति की तुलना अक्सर किस जीव से की जाती है?
जवाबः चीता

सवालः अपनी तारीफ खुद करने वाले के लिए प्रयोग होने वाले इस मुहावरे को पूरा करें: अपने मुंह ….. बनना
जवाबः मियां मिट्ठू

सवालः इनमें से कौन सा ‘मोटा अनाज’ नहीं है?
जवाबः गेंहू

सवालः यह किस प्रकार की वास्तु संरचना है?
जवाबः पगोडा

सवालः यह राजनेता कौन हैं? (Audio Question)
जवाबः अरविंद केजरीवाल

सवालः इस फिल्म की कहानी किस भारतीय वायु सेना की हवाई पट्टी के पुनर्निर्माण पर आधारित है?
जवाबः भुज

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk