मनोरंजन

KBC 13, October 22: सोनू निगम और शान से आज के एपिसोड में पूछे गए सवालों के सही जवाब

[ad_1]

मुंबई. पॉपुलर रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी वाक्पटुता और बात करने की कला से इस शो में 4 चांद लगा देते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हर कंटेस्टेंट से उसके जीवन, परिवार, करियर, अनुभव, संघर्ष, सपने और भी बहुत से विषयों पर बात करते हैं. इस शो के इस बार के ‘शानदार शुक्रवार’ के एपिसोड में सोनू निगम (Sonu Nigam) और शान (Shaan) को आमंत्रित किया गया था. दोनों हॉट सीट पर बैठे. दोनों गायकों ने ‘शानदार शुक्रवार’ में 25 लाख रुपए जीते.

गायकों ने अपनी जीती हुई धनराशि एक वृद्धाश्रम को दान कर दी. केबीसी के सेट पर सोनू निगम ने बताया कि उन्होंने 4 साल की उम्र में स्टेज पर गाना गाना शुरू कर दिया था. उन्हें 44 साल स्टेज पर गाते हुए हो चुके हैं. सिंगर सोनू निगम ‘क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम, वो इरादा’ गाकर सुनाया. इसके बाद उन्होंने  ‘देखो..देखो..ये शाम बड़ी मस्तानी, धीरे-धीरे बन जाए ना कोई कहानी…’ गाकर सुनाया.

शान ने कहा कि, वे बहुत खुशनसीब हैं कि वे अपनी मां के साथ रहते हैं, नहीं तो आज के समाज में बेटे विवाह के बाद मां के साथ पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने अपनी पत्नी राधिका का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने मेरी मां का बहुत अच्छे से ख्याल रखा है. उन्होंने यह गाना भी गाया ‘मैं तो तेरा हिस्सा हूं, तेरा किस्सा हूं’.

यहां देखिए दोनों गायकों से पूछे गए सवालों के जवाब –

सवाल – विश्व के पहले मलेरिया टीके का नाम क्या है?
जवाब – मोस्कुइरिक्स

सवाल – किस गजल गायक ने ‘मेरे रश्के कमर’ को अपनी आवाज दी?
जवाब – फना बुलंदशहरी

सवाल – किस देश में ‘गंगनम’ नामक एक शहरी जिला है?
जवाब – दक्षिण कोरिया

सवाल – लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एक परंपरा से प्रेरित होकर, ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच शुरू होने से पहले कौन सी रस्म निभाई जाती है?
जवाब – घंटी बताई जाती है

सवाल – लाल सागर पर स्थित इनमें से कौन सा एक बंदरगाह शहर है, जो 18वीं शताब्दी में यूरोप और मिडिल ईस्ट में कॉफी का प्रमुख व्यापार का केंद्र रहा है ?
जवाब – मोका

सवाल – 2021 तक किसी महिला कलाकार द्वारा सर्वाधिक ग्रैमी जीतने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
जवाब – बियॉन्से

सवाल – यह किस मध्य पूर्व देश की मुद्रा है?
जवाब – सऊदी अरब

सवाल – इनमें से किस राजवंश ने सबसे पहले दिल्ली पर शासन किया?
जवाब – गुलाम वंश

सवाल – इस फिल्म के संगीत निर्देशक कौन हैं?
जवाब – आर डी बर्मन

सवाल – इस लोकप्रिय वीडियो गेम किरदार को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब – मारियो

सवाल – इनमें से किस ब्रांड के लोगों में किसी जानवर या पक्षी अंकित नहीं है?
जवाब – बीएमडब्ल्यू

सवाल – बाहुबली फिल्म सीरीज में राणा दागुबत्ती ने किसका किरदार निभाया है?
जवाब  – भल्लालदेव

सवाल – ‘शोरशे रूई’ और ‘भापा इलिश’ व्यंजनों को बनाने में इनमें से किसका प्रयोग होता है?
जवाब – मछली

सवाल – अनायास ही किसी की कही बात सच हो जाने पर इनमें से किस देवी या देवता के जुबान पर बैठे होने की बात कही जाती है
जवाब – सरस्वती

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk