मनोरंजन

Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर अभी भी ICU में, डॉक्टर बोले- ‘प्रार्थना करें’

[ad_1]

महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को अस्पताल में आज 16वां दिन हैं. 8 जनवरी को उन्हें कोरोना पॉजिटिव और निमोनिया की शिकायत होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Mumbai’s Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया. 92 वर्षीय लता की उम्र और सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें आईसीयू में डॉक्टर्स की सख्त निगरानी के तहत रखा गया है. बीते दिन लता मंगेशकर की सेहत में सुधार (Lata Mangeshkar Health Update) देखा गया था, लेकिन हाल ही में लता दी का इलाज कर रहे, डॉक्टर प्रतीत समदानी (Dr Pratit Samdani) का कहना है कि उन्हें दुआओं की सख्त जरूरत हैं, जिसके बाद से फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हैं.

अभी भी ICU में हैं लता दी
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहों के बीच, स्वर कोकिला का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी (Dr Pratit Samdani) ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है. एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक, डॉ. प्रतीत समदानी ने कहा, ‘कल से उनकी तबीयत में सुधार है, लेकिन उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें.’

Lata Mangeshkar, <a href='https://hindi.news18.com/tag/lata-mangeshkar/'>Lata Mangeshkar</a> Health, Lata Mangeshkar Health Update, Lata Mangeshkar in ICU, Lata Mangeshkar Dr Pratit Samdani, लता मंगेशकर , लता मंगेशकर की सेहत” width=”875″ height=”583″ /></p>
<p> </p>
<p><strong>फैंस और सेलेब्स कर रहे हैं दुआ<br/></strong>लता दी के फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं. फैंस चाहते हैं कि जल्द महान गायिका ठीक होकर अपने घर वापस लौट जाए.</p>
<p><strong>अनुपम खेर ने किया ट्वीट</strong><br/>अनुपम खेर ने लता मंगेशकर की अच्छी सेहत के लिए दुआ की और ट्वीट कर लिखा ‘आदरणीय लता मंगेशकर जी, जल्दी स्वस्थ होकर वापस अपने घर आइए. पूरा राष्ट्र आपके ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है.’</p>
<figure id=Lata Mangeshkar, Lata Mangeshkar Health, Lata Mangeshkar Health Update, Lata Mangeshkar in ICU, Lata Mangeshkar Dr Pratit Samdani, लता मंगेशकर , लता मंगेशकर की सेहत

अनुपम खेर का ट्वीट.

स्मृति ईरानी बोलीं- अफवाहें न फैलाएं
डॉ. प्रतीत समदानी के इस ट्वीट को स्मृति ईरानी ने रिट्वीट किया और लिखा- ‘लता दीदी के परिवार की ओर से अनुरोध है कि अफवाहें न फैलाएं. वह इलाज को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं और भगवान के आशीर्वाद से वह जल्द ठीक होकर घर लौटेंगी. किसी भी तरह के अटकलों से बचें और लता दीदी के जल्द ठीक होने को लेकर प्रार्थना जारी रखें.’

Lata Mangeshkar, Lata Mangeshkar health Update, Lata Mangeshkar in Hospital, Smriti Irani, Smriti Irani tweet, Smriti Irani says Do not Spread Rumours, लता मंगेशकर, लता मंगेशकर की हेल्थ, स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी का ट्वीट

लता मंगेशकर के प्रवक्ता ने की थी अपील
लता मंगेशकर के प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर की तरफ से कहा गया है कि लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में कई तरह की झूठी अफवाह फैलाई जा रही हैं. ऐसी खबरों पर फैंस विश्वास न करें. डॉ प्रतीत समदानी और बाकी अन्य डॉक्टरों की निगरानी में लता मंगेशकर का इलाज किया जा रहा. आपको बता दें इससे पहले भी परिवार द्वारा अपील की गई थी कि लता मंगेशकर को लेकर अपडेट दियाएगा, फैंस से अनुरोध है कि परिवार की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाए.

Tags: Lata Mangeshkar

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk