खेल

मयंक अग्रवाल ने किया खुलासा, बल्लेबाजी से पहले लोकेश राहुल के साथ क्या बनाया था प्लान?

[ad_1]

सेंचुरियन. भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच (IND vs SA 1st Test) में शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने पहली पारी में 60 रन बनाए और लोकेश राहुल (KL Rahul) के साथ शतकीय साझेदारी की. मयंक ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद बताया कि उन्होंने बल्लेबाजी से पहले राहुल के साथ क्या प्लान बनाया था. मयंक ने साथ ही कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने अपनी योजना को अच्छे से लागू किया.

भारत ने बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पहले दिन स्टंप तक 3 विकेट पर 272 रन बना लिए जिसमें केएल राहुल 122 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ने 60 रन का योगदान दिया जबकि अजिंक्य रहाणे ने भी 40 रन बना लिए. अग्रवाल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘योजना थी कि पूरे अनुशासित बने रहें और उन्हीं गेंदों को खेले जो स्टंप के करीब आ रही हों और बाहर जाती ज्यादा से ज्यादा गेंदों को छोड़ दें. हम ऐसा कर सके.’

इसे भी देखें, राहुल ने उप-कप्तानी मिलते ही खेली बड़ी पारी, द.अफ्रीका में ठोकी पहली सेंचुरी

30 वर्षीय मयंक ने आगे कहा, ‘3 विकेट पर 272 रन के स्कोर का श्रेय हमारी बल्लेबाजी इकाई को जाता है, हमने अच्छा खेल दिखाया. योजना थी कि जो क्रीज पर जम जाए, वह खेलता रहेगा और राहुल भाई ने ऐसा किया.’ राहुल के शतक के अलावा भारत के लिए साझेदारियां भी अहम रहीं. उन्होंने कहा, ‘राहुल का शतक जड़ना अहम था. हमने भागीदारियां निभाईं और वह भी अहम रहीं. उन्होंने पहले मेरे साथ भागीदारी की और विराट (कोहली) भाई ने भी की और फिर रहाणे के साथ. मैं उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा करना जारी रखें.’

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने मैदान पर मैच से पूर्व काफी अभ्यास सत्रों में काफी वक्त बिताया और विकेट पर भी ताकि परिस्थितियों का अंदाजा लग सके. यह पूछने पर कि भारत के लिए आदर्श स्कोर क्या होगा तो उन्होंने कहा, ‘हम ज्यादा से ज्यादा रन जुटाना चाहते हैं ताकि खुद को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकें. दूसरे दिन शुरुआती घंटा अहम होगा. अगर हम इसमें अच्छा करते हैं तो हम दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना सकते हैं.’

मयंक ने कहा, ‘शुरू में थोड़ी नमी थी, इससे कुछ गेंद फिसल भी रही थीं लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ता गया, यह बेहतर हो गया.’ नए कोच राहुल द्रविड़ के टीम पर प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों के साथ उकनी बातचीत अनुशासन के साथ खेलने के बारे में थी.’

Tags: Cricket news, India vs South Africa, KL Rahul, Mayank agarwal

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk