राष्ट्रीय

Mi-17 V5 रूसी हेलीकॉप्टर क्या अब बन गया है सेना के लिए जानलेवा? अब तक 20 से ज्यादा Top Army Officers की हो चुकी है मौत

[ad_1]

नई दिल्ली. तमिलनाडु के कुन्नूर के घने जंगलों में सेना का एक Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (military chopper crashed in Tamil Nadu) हो गया है. इस हेलीकॉप्टर (Helicopter) में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) उनकी पत्नी सहित कुल 14 लोग सवार थे. फिलहाल 11 शवों को निकाला गया है, जबकि कुछ घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक बिपिन रावत के बारे में कोई जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है. इस बीच वायु सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. इस घटना की जानकारी पीएम मोदी तक भी पुहंच गई है. देश के रक्षा मंत्री कुछ ही देर में संसद में इस मुद्दे पर बयान देने वाले हैं. बता दें कि पिछले तीन-चार सालों में Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है. 6 अक्टूबर 2017 को भी अरुणाचल प्रदेश के तवांग में वायु सेना का IAF का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी. इसी तरह 27 फरवरी 2019 को भी बडगाम में एक Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह वर्दीधारियों सहित कुल सात लोगों की मौत हो गई थी.

शुरुआती जानकारी के अनुसार बता दें कि कुन्नूर के घने जंगल क्षेत्र में फायर ब्रिगेड मौके पर है. गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल भेजा गया है. इमरजेंसी टीम मौके पर है. हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे. इधर भारतीय वायु सेना ने दुर्घटना के तुरंत बाद एक बयान में कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.

bipin rawat news, cds bipin rawat news, air force helicopter crashes news, General Bipin Rawat on board crashed in Tamil Nadu, plane crash, army helicopter, Defence officials, cds, vipin rawat, Mi-17 V5 news, how many death in Mi-17 V5 chopper crash, IAF Mi-17 V5 helicopter crashed, Arunachal Pradesh, MI17 Helicopter, russian chopper, transport chopper, MI-17, Russian Chopper, CDS Rawat Helicopter crashed,बिपिन रावत, सीडीएस बिपिन रावत, इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स, हेलिकॉप्टर दुर्घटना, बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, हेलिकॉप्टर में 9 लोग थे सवार, बिपिन रावत की कहानी, सेना के अधिकारी बिपिन रावत की जीवनी, जानिए CDS जनरल रावत के क्रैश रूसी हेलिकॉप्टर के बारे में, जो कई अभियानों में इस्तेमाल हुआ, cds bipin rawat chopper crashed news iaf Mi 17 V5 Russian Helicopter Indian Army 15 top officers have died till now nodrss

चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ विपिन रावत का हेलिकॉप्टर कुन्नूर के पास क्रैश हो गया है. (फाइल फोटो)

Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर ने अब तक कई लोगों की ली है जान
बता दें कि 27 फरवरी 2019 को भी बडगाम में एक Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच में पाया गया था कि यह दुर्घटना सिस्टम की विफलता का परिणाम थी. दो अधिकारियों, मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) और वरिष्ठ हवाई यातायात नियंत्रण अधिकारी (सैटको) को दोषी पाया गया था. इस घटना की जांच तब हुई जब भारतीय और पाकिस्तानी वायु सेना बडगाम से लगभग 100 किलोमीटर दूर नौशेरा सेक्टर में डॉगफाइट में लगी हुई थी.

यह हेलीकॉप्टर कई बार दे चुकी है धोखा
इससे पहले पिछले महीने ही भारतीय वायु सेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अरुणाचल के अंजॉ जिले के रोचम हेलीपैड पर दुर्घटनाग्रस्त होने पर हेलीकॉप्टर एक हवाई रखरखाव की उड़ान भर रहा था. हेलीकॉप्टर के रोटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय उसमें सवार दो पायलट और चालक दल के तीन सदस्य सुरक्षित बच गए थे.

ये हेलिकाप्टर MI 17 सीरीज का रूसी कॉपर है, जिसका इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर के तौर पर होता है.

ये भी पढ़ें: Tomato Price Hike: बारिश के कारण देश के कई हिस्से में 140 रुपये तक पहुंचीं टमाटर की कीमतें

Mi-17 V5 हेलिकाप्टर MI 17 सीरीज का रूसी कॉपर है, जिसका इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर के तौर पर होता है. भारत में इस सीरीज के करीब 150 हेलिकॉप्टर हैं. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सुलुर एयरबेस पहुंचने वाले हैं. एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार सभी घायलों को दुर्घटनास्थल से निकाला जा चुका है.

Tags: Bipin Rawat, Cds bipin rawat, General Bipin Rawat, Helicopter crash, Mi-17 choppers, Russian Helicopters



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk