अंतर्राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड की पहली बुकर प्राइज विजेता कैरी हुल्मे का निधन

[ad_1]

वेलिंग्टन. ‘मैन बुकर प्राइज़’ (Booker Prize)से सम्मानित न्यूजीलैंड की लेखिका (New Zealand novelist) केरी हुल्मे (Keri Ann Ruhi Hulme Passed Away) का निधन हो गया है. वह 74 वर्ष की थीं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हुल्मे के परिवार के सदस्यों ने बताया कि न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप पर वाइमेट में सोमवार सुबह लेखिका ने अंतिम सांस ली. उनके निधन के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है.

हुल्मे के 1984 में आए उपन्यास ‘द बोन पीपल’ को ‘मैन बुकर प्राइज़’ से सम्मानित किया गया था. उन्होंने इसे लगभग 20 साल में लिखा था.

हुल्मे के भतीजे मैथ्यू सैल्मन्स ने न्यूजीलैंड की समाचार वेबसाइट ‘स्टफ’ से कहा, ‘उनके साहित्यिक दिग्गज बनने के संबंध में कई कहानियां बताई गईं, लेकिन उन्होंने वास्तव में इस बारे में कभी कोई चर्चा नहीं की.’

तंबाकू बीनने का काम करने से लेकर विधि स्कूल में पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने जैसी समस्याओं का सामना करते हुए हुल्मे ने एक सफल लेखिका बनने का सफर तय किया.

हुल्मे के भतीजे मैथ्यू सैल्मन्स ने कहा, ‘उन्हें शोहरत की इच्छा कभी नहीं थी. वह हमेशा एक कहानीकार रहीं.’ (PTI इनपुट)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk