मनोरंजन

सतीश कौशिक से उनकी बायोग्राफी लिखने के लिए कहते हैं लोग, खुद ही बताई वजह

[ad_1]

मुंबई: सतीश कौशिक (Satish Kaushik) इतने अच्छे समय के लिए फैंस के आभारी हैं. हो भी क्यों न, आखिर इस साल सतीश कौशिक की फिल्म ‘कागज’ को ओटीटी पर अच्छे रिएक्शन मिले हैं और उनकी हरियाणवी फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. उनके पास कम से कम छह प्रोजेक्ट हैं, जिसके लिए वे पूरे भारत में शूटिंग कर रहे हैं. वे कहते हैं, ‘युवाओं के साथ काम करना रोमांचक है. आज अनुभवी लोगों को युवा पीढ़ी को भी इंप्रेस करना है. यह साल बिजी रहा है, क्योंकि मेरे पास कुछ शानदार फिल्में हैं.’

सतीश चाहते हैं कि उनके रोल दर्शकों से जुड़े हों. उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’ (2016), ‘सूरमा’ (2018), ‘छलांग’ (2020) और वेब शो ‘स्कैम 1992’ जैसी फिल्मों में बेहतर काम किया है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘कॉमेडी से ज्यादा, मेरे कैरेक्टर रोल दर्शकों से जुड़े हैं. अब, मुझे निगेटिव और सीरियस रोल निभाने के भी ऑफर मिल रहे हैं. आज ऑडियंस चाहती है कि एक्टर्स उन्हें सरप्राइज करें.’

वे आगे कहते हैं, ‘इस प्रोसेस में आपको खुद को ढालना पड़ता है. मैं ‘कागज’ में एक निर्देशक और अभिनेता के रूप में काम करने में सफल रहा. मैं आगे निर्देशक शाद अली के साथ एक सीरीज कर रहा हूं, जिसमें मेरा रोल लोगों को हैरान कर देगा.’

सतीश 30 सालों से इंडस्ट्री में हैं. उनके पास कई दिलचस्प अनुभव और कहानियां हैं. वे बताते हैं, ‘लोग मुझसे कहते हैं कि आप अपनी बायोग्राफी क्यों नहीं लिखते?’ जब वे मेरी लाइफ, स्ट्रगल और फिल्मों से जुड़ी कहानियां-किस्से सुनते हैं, तो उन्हें वे दिलचस्प लगती हैं. जब मैंने इंडस्ट्री में एंट्री ली थी, तब 80 का दौर कठिन था.’

ये भी पढ़ें: नीना गुप्ता के खुलासे के बाद सतीश कौशिक बोले- सच्चा दोस्त होने के नाते मैं साथ खड़ा हुआ

सतीश बात जारी करते हुए कहते हैं, ‘तब फिल्मों के अलावा मनोरंजन का कोई विकल्प नहीं था. आज टीवी, ओटीटी, इवेंट, डिजिटल मीडिया समेत कई माध्यम हैं. मैं अपनी बायोग्राफी के बारे में सोच रहा हूं और यकीनन इस पर काम करूंगा. यह मजेदार और इंस्पाइरिंग होगा, क्योंकि मैंने जिस तरह का जीवन जिया है, अपने स्वभाव, कद और लुक को देखते हुए फिल्मों में नाम कमाया है, वह काफी दिलचस्प है. मैंने अभिनय, लेखन, निर्देशन, प्रोडक्शन, टीवी, थिएटर, ओटीटी, इवेंट और यहां तक ​​कि रेडियो समेत मनोरंजन की दुनिया में हर मुमकिन कोशिश की है.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk