अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी आज SCO समिट को करेंगे लीड, अफगानिस्तान समेत इन मसलों पर होगी बात

[ad_1]

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. जबकि विदेशमंत्री एस. जयशंकर दुशांबे में हो रहे इस समिट में मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के अलावा, सात अन्य पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी इस उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेंगे. यह शिखर सम्मेलन अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालिया प्रकरण के लिए महत्वपूर्ण है. जहां तालिबान की वापसी और अमेरिकी सेना को 20 साल बाद अफगानिस्तान छोड़ते हुए देखा गया. उम्मीद है कि इस बैठक में अफगानिस्तान के मुद्दे को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा.

एससीओ शिखर सम्मेलन में आठ सदस्य देश शामिल हैं, जिनमें रूस, चीन, भारत, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान हैं. तजाकिस्तान इस समूह का वर्तमान अध्यक्ष है. यह बैठक 16 से 17 सितंबर तक राजधानी दुशांबे (Dushanbe) में हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीद है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) भी इस सम्मेलन में वर्चुअली मौजूद रहेंगे. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan), रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और अन्य मध्य एशियाई देश व्यक्तिगत रूप से इस बैठक में शामिल होंगे.

हक्कानी नेटवर्क के समर्थन में खुलकर आया पाक, अमेरिका को बताया ‘नासमझ’

BRICS सम्मेलन की पीएम मोदी ने की थी अध्यक्षता
पिछले दो महीनों में दुशांबे में एससीओ के विदेश, रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की कई बैठकें हुई हैं. अभी कुछ दिनों पहले BRICS देशों का 13वां शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ है, जिसकी अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. यह दूसरी बार है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BRICS के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की. हालांकि अफगान संकट के साये में हुए इस 13वें शिखर सम्मेलन ने कई मायनों में भारत की धाक जमा दी और तीन बातें साफ कर दी. पहली अफगान संकट को लेकर भारत अब केंद्र में है. दूसरी अमेरिका से नजदीकी को लेकर नाराज रहा रूस अब साथ खड़ा है. तीसरी अफगान संकट में चीन-पाक की चाल दुनिया समझ गई है.

चीन के खिलाफ एकजुट हुए US-UK और ऑस्ट्रेलिया, ड्रैगन ने कहा- कोल्ड वॉर की मानसिकता से बाहर निकलें

इस सम्मेलन में जो मुख्य बातें निकली हैं. वो ये हैं कि तालिबान के खिलाफ लड़ाई की चाबी भारत के हाथ आती दिख रही है और अफगानिस्तान में अमन लाने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. अफगानिस्तान को लेकर चीन-पाकिस्तान और रूस की जो तिकड़ी बन रही थी उसमें से रूस अलग होता नजर आ रहा है और भारत-रूस एक प्लेटफॉर्म पर आने लगे हैं. तीसरी महत्वपूर्ण बात ये कि- चीन और पाकिस्तान के चेहरे से नकाब उतर गया है और इन दोनों ही देशों को दुनिया अलग-थलग करती नजर आ रही है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk