खेल

Police Shield: सूर्यकुमार यादव ने किया धमाका, खेली 249 रन की विस्फोटक पारी, साउथ अफ्रीका जाना तय!

[ad_1]

मुंबई. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए साल 2021 अच्छा रहा. उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर इंटरनेशनल मुकाबले में उतरने का मौका मिला. वे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भी खेले. इस बीच उन्होंने एक घरेलू मुकाबले में 249 रन की आक्रामक पारी खेलकर नए साल के लिए भी टीम में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. टीम इंडिया अभी साउथ अफ्रीका के दौरे (India vs South Africa) पर है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. इसके बाद अगले महीने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है. वनडे के लिए अभी टीम का सेलेक्शन होना है. सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिल सकती है.

सूर्यकुमार यादव ने 74वें पुलिस शील्ड टूर्नामेंट के तीन दिवसीय मुकाबले के पहले दिन पारसी जिमखान (Parsee Gymkhana) की ओर से खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में सूर्यकुमार ने स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 152 गेंद पर 249 रन बनाए. इस दौरान उन्हाेंने 37 चौके और 5 छक्के लगाए. यानी उन्होंने 178 रन बाउंड्री से सिर्फ 42 गेंद पर बना डाले.

पहले दिन टीम ने बनाए 524 रन

तीन दिवसीय मैच के पहले दिन सूर्यकुमार यादव के दोहरे शतक की बदौलत टीम ने 90 ओवर में 9 विकेट पर 524 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है. सूर्यकुमार के अलावा आदित्य तारे ने 73, सचिन यादव ने 63 और विक्रांत ने 52 रन की पारी खेली. दूसरी ओर सिद्धेश लाड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर तीन विकेट झटके. एमसीए इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल कराता है. इसमें सभी बड़े खिलाड़ी उतरते रहे हैं.

9 पारियों में जड़े 3 अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव को 2021 में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने वनडे की 3 पारियों में 62 की औसत से 124 रन बनाए हैं. 53 की सबसे बड़ी पारी खेली है. वहीं उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की 9 पारियों में 35 की औसत से 244 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक भी लगाया. उनके ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो वे 173 पारियों में 31 की औसत से 4126 रन बना चुके हैं. 24 अर्धशतक जड़ा है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मुंबई इंडिंयस (Mumbai Indians) ने उन्हें 8 करोड़ रुपए में रिटेन भी किया है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: केएल राहुल ने कहा- टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ खेलेगी, रहाणे और अय्यर में फंसा पेंच

31 साल के सूर्यकुमार यादव फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 3 हजार के लगभग रन बनाए हैं. उनके बड़े अनुभव को देखते हुए उनका साउथ अफ्रीका जाना तय माना जा रहा है.

Tags: BCCI, Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, IPL 2022, Mumbai indians, Suryakumar Yadav, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk