राष्ट्रीय

भारत में शुरू होगा Pfizer की एंटी कोविड दवा का प्रोडक्शन! ये फार्मा कंपनी तैयार

[ad_1]

नई दिल्ली. स्वदेशी फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज (Dr Reddy’s) ने कहा है कि वो अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइज़र (Pfizer) की एंटी कोविड दवा के प्रोडक्शन के लिए तैयार है. डॉ. रेड्डीज के पास अन्य एक अमेरिकी कंपनी Merck की एंटी कोविड दवा Molnupiravir का प्रोडक्शन लाइसेंस पहले से है. Merck और फाइजर की ये दवाएं वैक्सीन से इतर महामारी के इलाज में इस्तेमाल की जाएंगी. इसीलिए माना जा रहा है कि इन दवाओं की निकट भविष्य बड़ी मात्रा में जरूरत पड़ सकती है.

Merck ने अपनी दवा की तेज वैश्विक सप्लाई के लिए दुनिया के कई विकासशील देशों में लाइसेंस दिए हैं. अब यही उम्मीद फाइज़र के साथ भी की जा रही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में डॉ. रेड्डीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और को-चेयरमैन जीवी प्रसाद ने कहा है कि वो दोनों अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की दवाओं के प्रोडक्शन के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा-डॉ. रेड्डीज सभी तरह के अवसरों के लिए तैयार है.

महामारी से मृत्य दर में 89% तक की कमी लाने में कारगर होने का दावा
कोविड-19 के खिलाफ एंटीवायरल गोली को लेकर फाइजर इंक ने कहा था कि उसकी टैबलेट अस्पताल में भर्ती होने और महामारी से मृत्य दर में 89% तक की कमी लाने में सहायक है. फाइजर की तरफ से तैयार इस कोविड-19 एंटी वायरल गोली का ब्रांड नाम Paxlovid होगा जो दिन में दो बार दी जाएगी. फाइजर की तरफ से इस गोली के लिए कुल 1,219 लोगों पर टेस्टिंग की गई है. इनमें से अधिकांश लोग मोटापे, गंभीर बीमारी से पीड़ित या फिर अधिक उम्र के लोग थे.

फाइज़र और डॉ. रेड्डीज के बीच अब तक नहीं हुई कोई बात
हालांकि प्रसाद ने कहा है कि डॉ. रेड्डीज और फाइज़र के बीच इसे लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. दरअसल अभी फाइज़र ने अपनी दवा के इस्तेमाल के लिए अमेरिकी नियामक संस्था से स्वीकृति मांगी है. अमेरिका में बहुत जल्द इसे अनुमति मिल सकती है. ब्रिटेन और बांग्लादेश ने भी अपने यहां इस दवा को अनुमति दे दी है. डॉ. रेड्डीज ने उम्मीद जाहिर की है कि Merck की एंटी कोविड दवा को भी जल्द ही देश में अप्रूवल मिल जाएगा. प्रसाद ने कहा है- भारत में Merck का आवेदन विचाराधीन है. Merck भी अपने सभी डेटा यहां जमा करा रही है.

Tags: Corona vaccination, Coronavirus, COVID 19



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk