खेल

राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से मिलकर बना है रचिन रवींद्र का नाम, भारत से जुड़े हैं तार

[ad_1]

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) भले ही पहले टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ (India vs New Zealand) जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में बल्ले से ज्यादा कुछ कमाल नहीं मचा पाए, लेकिन उन्होंने मैदान पर सबका ध्यान खींचा. 21 वर्षीय भारतीय मूल के इस खिलाड़ी का भारत और भारतीय क्रिकेटरों से खास नाता है. दरअसल, रचिन का नाम ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मिश्रण है. रचिन आज अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका इंटरनेशनल करियर इसी साल सितंबर में शुरू हुआ.

रचिन रवींद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 को हुआ था. न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन के रहने वाले रवींद्र का भारतीय माता-पिता रवि कृष्णमूर्ति और दीपा कृष्णमूर्ति के घर हुआ. रवि कृष्णमूर्ति बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर सिस्टम आर्किटेक्ट थे. न्यूजीलैंड में हट हॉक्स क्लब के संस्थापक रवींद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति 1990 के दशक की शुरुआत में देश भारत से चले गए थे. वह पहले बेंगलुरु में खेला करते थे.

राहुल और सचिन के नाम पर रखा गया नाम
रचिन का नाम सचिन और राहुल द्रविड़ के नाम को मिलाकर रखा गया है. इसमें राहुल द्रविड़ के RA और सचिन के नाम से Chin शब्द मिलाकर इस बल्लेबाज का नाम रखा गया है. रचिन रवींद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति पूर्व तेज गेंदबाज और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ के अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने साथ में बैंगलोर में क्रिकेट खेला है. रचिन की क्रिकेट को लेकर श्रीनाथ से अकसर बातचीत होती रहती है. रचिन रवींद्र ने महज 16 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था. ये बल्लेबाज 2018 में भी न्यूजीलैंड के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला. इस अंडर 19 वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जीता था.
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव की वाइफ के बर्थडे पर बोल्ट ने दिया ‘स्पेशल गिफ्ट’, जानें पूरी कहानी

भारत में भी खेले हैं रचिन रवींद्र
रवींद्र 2016 अंडर -19 विश्व कप और 2018 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड के दस्ते का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपने ऑफ-सीजन के दौरान भारत में भी खेला है. रवींद्र तेलंगाना टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “मैंने प्रशिक्षण लिया है. पिछले चार वर्षों में हर साल आरडीटी (अनंतपुर, आंध्र प्रदेश) में खेला है.”

2019-20 में बनाया पहला लिस्ट ए शतक
अपने आयु-स्तर के क्रिकेट के दौरान रचिन को 2018-19 सीजन में वेलिंग्टन के साथ अनुबंध मिला, जबकि उन्होंने उसी सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की. उन्होंने 2019-20 की फॉर्ड ट्रॉफी में वेलिंग्टन का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना पहला लिस्ट ए शतक बनाया. उन्होंने 2019-20 प्लंकेट शील्ड में अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक बनाया.

सितंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत
नवंबर 2020 में उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ अभ्यास मैचों के लिए कीवी ए क्रिकेट टीम में नामित किया गया था. वह जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम का भी हिस्सा थे, हालांकि उन्होंने खेल में भाग नहीं लिया. उन्होंने सितंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, जिसमें न्यूजीलैंड को अंततः 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.
IND vs NZ, 1st T20I: जयपुर स्टेडियम में उड़ीं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

भारत के खिलाफ बनाए सिर्फ 7 रन
रचिन रवींद्र ने नवंबर 2016 में Stuff.co.nz को बताया था, ”मेरी बल्लेबाजी के आदर्श सचिन तेंदुलकर हैं. जब मैं बहुत छोटा था, तब से मैंने अपना खेल उसी पर बनाया है.” बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में 18वें ओवर में बैटिंग करने उतरे रचिन 8 गेंद की पारी में सिर्फ 7 रन बना सके. उन्हें मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड किया. रचिन रवींद्र बाएं हाथ के स्पिनर हैं. हालांकि, उन्हें भारत के खिलाफ इस मुकाबले में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला.

Tags: Cricket news, IND vs NZ, IND vs NZ 2021, India vs new zealand, India vs New Zealand 2021, New Zealand, On This Day, Rachin Ravindra, Rahul Dravid, Sachin tendulkar



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk