खेल

रिकी पोंटिंग बनना चाहते थे ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कोच, इस वजह से अरमान पूरे नहीं हुए

[ad_1]

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच डैरेन लेहमेन (Darren Lehmann) ने खुलासा किया है कि वह चाहते थे कि रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) टी20 टीम के कोच बनें. साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुए सैंडपेपर गेट कांड के बाद देश के क्रिकेट में भूचाल आ गया था. इसके बाद बोर्ड, टीम के अलावा मैनेजमेंट में भी कई बदलाव हुए थे. इसी वजह से पोंटिंग इस जिम्मेदारी से पीछे हट गए.

लेहमेन ने द हेराल्‍ड और द ऐज से बातचीत में कहा कि मैं अब पीछे देखता हूं तो सोचता हूं कि मैंने ज्‍यादा समय तक कोचिंग की. मुझे उस कांड के करीब एक साल पहले ही हट जाना चाहिए था. मेरा मानना है कि 4 साल कोचिंग का कार्यकाल काफी होता है, जब आप साल में घर से बाहर 300 दिन बाहर बिताते हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि अगर भूमिकाएं बटी रहती हैं तो बतौर कोच आप लंबे वक्त तक टीम के साथ जुड़े रह सकते हैं.

बता दें कि पोंटिंग 2017-18 में लेहमेन के असिस्टेंट कोच के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे. तब वो टी20 टीम का कोच बनना चाहते थे. उन्‍होंने ‘द हेराल्‍ड’ से बातचीत में कहा कि वह उस समय कोच की भूमिका निभाने के लिए काफी उत्‍सुक थे.

पोंटिंग टी20 टीम के कोच बनना चाहते थे
पोंटिंग के कहा कि तब मेरी पैट होवार्ड से बातचीत भी हुई थी. हालांकि, यह चर्चा उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाई, जहां दोनों पक्ष संसाधन, कोचिंग से जुड़े दूसरे पहलूओं को अंतिम रूप दे पाएं. उन्‍होंने आगे कहा कि हालांकि, मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका में जो हुआ, उसने ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट में बहुत कुछ बदल दिया. डैरेन लेहमेन की जगह तीनों फॉर्मेट में जस्टिन लैंगर की कोच के रूप में नियुक्ति हुई, जो उस समय बिल्कुल सही फैसला था.

आईपीएल टीम के साथ जुड़कर खुश हूं: पोंटिंग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि उस घटना के बाद से मेरी जिंदगी काफी बदल चुकी है. आईपीएल मेरी कोचिंग की प्राथमिकता है और यह मेरी मीडिया से जुड़ी जिम्मेदारियों के साथ अच्‍छी तरह काम कर रहा है. मैं बाकी का समय अपने परिवार के साथ बिताता हूं और निजी जिंदगी के साथ ठीक से संतुलन बैठा पा रहा हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं किया. अभी मुझे राष्‍ट्रीय भूमिका लेने के लिए काफी समझौते करने पड़ेंगे. ऐसा करने लिए सही समय नहीं है.

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में बदलाव तय! रोहित और कोहली करेंगे फैसला

पोंटिंग की कोचिंग में DC पिछले साल रनरअप रही थी
पोंटिंग 2018 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच बने थे. उनकी कोचिंग में दिल्ली पिछले साल फाइनल खेली थी. वहीं, 2019 में टीम तीसरे स्थान पर रही थी और इस बार टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और टीम की इस सफलता की एक बड़ी वजह पोंटिंग भी हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk