मनोरंजन

Pushpa देखकर Guru Randhawa हुए Allu Arjun- Rashmika mandanna की एक्टिंग के मुरीद, लिखी ये बड़ी बातें

[ad_1]

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: the Rise) ने सभी भाषाओं के दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है जिसे देखो वो इसकी तारीफ करना नहीं थक रहा है. कुछ लोगों पर इसके डायलॉग और गानों का भूत सवार है जो आए दिन ही रील्स बनाते हैं तो वहीं फिल्म जगत से ताल्लुक रखने वाले सेलेब्स पुष्पा की स्टारकास्ट के अभिनय के मुरीद होते दिख रहे हैं. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स (Bollywood celebs praise to Pushpa) तो पहले अल्लू अर्जुन की तारीफ कर चुके हैं और क्रिकेटर्स भी अभिनेता के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कर चुके हैं. इसी बीच पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने भी अल्लू के अभिनय को दिल खोलकर सराहा है.

गुरु रंधावा ने की पुष्पा की पूरी टीम की तारीफ

नोरा फतेही के साथ ‘डांस मेरी रानी’ (Dance Meri Rani) के जरिए करोड़ों दर्शकों का दिल जीत चुके गुरु रंधावा ने हाल ही में पुष्पा देखी और इसके लीड एक्टर सहित पूरी टीम के परफोर्मेंस की तारीफों के पुल बांधे हैं. नाच मेरी रानी फेम सिंगर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,’ #PushpaTheRule सिनेमा का ऐसा बेहतरीन काम है.@alluarjun भाई द सुपरस्टार, लीजेंड @iamRashmika क्या शानदार परफोर्मेंस है..ऐसी अविश्वसनीय फिल्म (incredible movie) बनाने के लिए पूरी टीम को बधाई.’ उन्होंने फिल्म के निर्देशक सुकुमार और इसके म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद @ThisIsDSP के संगीत को भी सराहा है जिनके सॉन्ग का म्यूजिक इंटरनेट पर छाए हुए हैं.guru randhawa tweet

अल्लू अर्जुन ने रंधावा के पोस्ट पर दिया ये जवाब

पंजाबी सिंगर के पोस्ट पर अल्लू अर्जुन ने भी अपना जवाब दिया और लिखा, ‘बहुत बहुत धन्यवाद मेरे भाई.. आपकी तारीफ आपकी आवाज की तरह दिल को छू लेने वाली है.. खुशी है कि आपको यह बहुत पसंद आई.. सभी के प्यार के लिए धन्यवाद..’allu tweet

कमल हासन ने भी की फिल्म की तारीफ

रंधावा के अलावा सुपर स्टार कमल हासन ने भी पुष्पा देखी. उन्होंने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा है. इसकी जानकारी पष्पा के म्यूजिशियन देवी प्रसाद ने अपने ट्विटर पर दी है. उन्होंने 15 जनवरी को कमल हासन से मुलाकात से की थी और इसी बीच उन्हें पुष्पा: द राइज़ देखने का सुझाव दिया. दोनों ने फिल्म देखी और कलाकारों और चालक दल की प्रशंसा की. संगीतकार ने अपनी मुलाकात से तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘Dear ULAGANAYAGAN @ikamalhaasan सर… थैंक्यू आपने हमारी फिल्म #PushpaTheRiseOnPrime को देखा..आप सबसे प्यारे सर है.. हम सभी के काम के बारे में सराहना करने के लिए धन्यवाद..’devi sri prasad

पुष्पा में अल्लू ने पुष्पा राज नामक एक लाल चंदन तस्कर की भूमिका निभाई है और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में उनकी प्रेमिका के किरदार में हैं. फिल्म ने दुनियाभर के दर्शकों के दिल को जीता है और बॉक्सॉफिस पर भी धमाल मचा रही है.

Tags: Allu Arjun, Guru Randhawa, Kamal haasan, Rashmika Mandanna

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk